शादियों का सीजन आने वाला है। ऐसे में अगर इस सीजन आप भी किसी वेडिंग फंक्शन में शामिल होने वाली हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
गौरतलब है कि किसी भी फंक्शन में जाने के लिए खासकर महिलाएं महीनों पहले से तैयारियां करनी शुरू कर देती हैं। वहीं, इस दौरान उनके मन में सबसे पहला सवाल ये आता है कि आखिर फंक्शन में पहना क्या जाए? हर महिला का सपना होता है कि वे पूरे फंक्शन में सबसे खूबसूरत और अलग दिखें और इसके लिए अच्छा आउटफिट होना सबसे जरूरी है।
अगर आप भी ऐसा ही कुछ करना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के कुछ बेस्ट आउटफिट्स की तस्वीरें लेकर आए हैं, आप इन आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेकर अपने लिए वेडिंग ड्रेस तैयार करा सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर-
अनारकली सूट
अनारकली सूट हमेशा से फैशन का हिस्सा रहा है। वहीं, इन दिनों चिकन के अनारकली सूट ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप अपने लिए इस तरह की ड्रेस बनवा सकती हैं। इसके लिए आपको कपड़ा खरीदने में ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही क्योंकि इस सूट को बनाने के लिए आपको एक ही फैब्रिक की जरूरत होगी, ऐसे में इसका खर्च भी ज्यादा नहीं आने वाला है।
सिल्क-गोटा पट्टी लहंगा
सोनम कपूर का ये लहंगा भी हर वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है। ऐसे में आप अपने लिए इस तरह के लहंगे को तैयार करा सकती हैं। इसके लिए आपको लाइट सिल्क के फैब्रिक और गोटा पट्टी की जरूरत होगी।
मल्टीकलर हैवी लहंगा
अगर फंक्शन आपके लिए बेहद खास है, तो आप अपने लिए इस तरह का हैवी मल्टीकलर लहंगा तैयार करा सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में आप पूरे फंक्शन में सबसे हटकर दिखने वाली हैं।
बैकलेस फुल स्लीव्स के सूट
इन सब से अलग आप अपने लिए इस तरह का आउटफिट तैयार करा सकती हैं। सोनम कपूर का ये लुक इन दिनों खूब सूर्खियां भी बटोर रहा है। ऐसे में आप भी ट्रेंड का हिस्सा बनते हुए इस तरह के बैकलेस फुल स्लीव्स के सूट को तैयार करा सकती हैं।
