सोफा लिविंग रूम की शान होता है। घर में जब भी मेहमान आते हैं, तो वे लिविंग रूम में मौजूद इन सोफों पर ही बैठते हैं। वहीं, सोफे पर दाग भी बेहद जल्दी लग जाते हैं। ऐसे में कई बार ये दाग या सोफों पर मौजूद गंदगी शर्मिंदगी का कारण बन जाती है।

जरा सोचिए आपके कोई बेहद खास गेस्ट अचानक आपके घर आएं और उनका ध्यान आपके गंदे सोफे की ओर चला जाए, तो आपका इंप्रेशन खराब होना लाजमी है। ऐसे में घर के बाकी हिस्सों की तरह ही समय-समय पर सोफे की सफाई करना भी बेहद जरूरी हो जाता है।

हालांकि, इसके लिए हर बार ड्राई क्लीनिंग कराना जेब पर भारी भी पड़ सकता है। इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ ऐसे कमाल के हैक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना ड्राई क्लीनिंग के सोफे पर मौजूद गंदगी और हर एक दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आइए जानते हैं ड्राई क्लीनिंग के खर्चे से बचते हुए सस्ते में कैसे साफ करें सोफे की गंदगी-

अपना लें ये आसान टिप्स-

इसके लिए एक बड़े बर्तन को गर्म पानी से आधा भर लें। अब, इस पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच कोई भी शैंमू डालकर अच्छी तरह चला लें। इसके बाद एक साफ और मोटा कपड़ा लें। इसे पानी में अच्छी तरह डूबकर हल्का निचोड़ लें। अब, इस कपड़े को फैलाकर इसपर कोई भी ढक्कन वाली प्लेट रख लें। प्लेट को कपड़े से कवर कर लें और इससे सोफे पर हल्का दबाव बनाते हुए सफाई करना शुरू करें। ऐसा करने पर सोफे पर मौजूद सारी गंदगी कपड़े पर आने लगेगी औक सोफा साफ होने लगेगा।

बता दें कि ये आसान हैक डिजिटल क्रिएटर नम्रता राहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

यहां देखें वीडियो-

वहीं, अगर आपके सोफे पर चाय, कॉफी या हल्दी आदि के दाग लग गए हैं, तो आप गर्म पानी में नींबू, सिरका और बेकिंग सोडा डालकर इसी तरह प्लेट और कपड़े की मदद से सफाई कर सकते हैं। दो से तीन बार इस तरीके को अपनाने पर सोफे पर मौजूद ये दाग आपको हल्के नजर आने लगेंगे। इस तरह दो आसान टिप्स अपनाकर आप घर पर ही बिना अधिक पैसे खर्च किए अपने सोफों को चकाचक रख सकते हैं।