ऑफिस हो या फिर घर कई लोग स्नेक प्लांट को छोटे गमले में लगाते हैं। यह पौधा खूबसूरती को बढ़ाता ही है, लेकिन इसकी केयर भी अधिक नहीं करनी पड़ती है। सांप जैसा दिखने वाला यह पौधा इंडोर हवा को साफ और एकदम शुद्ध करने के लिए भी जाना जाता है।

घर की खूबसूरती को बढ़ाता है स्नेक प्लांट

कई लोग इस पौधे को घर के बाहर भी लगाते है। हालांकि, गर्मी के मौसम में यह पौधा सूखने लगता है। ऐसे में आज इस पौधे को केयर करने के साथ-साथ हरे भरे रखने के टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसको आप आसानी से फॉलो भी कर सकते हैं। हरा भरा रहने पर यह पौधा खूबसूरती में चार चांद लगाता है।

घर में क्यों लगाएं स्नेक प्लांट?

स्नेक प्लांट को हवा शुद्ध करने वाला पौधा के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा रात के समय में भी ऑक्सीजन छोड़ता है। इसको देखभाल करना काफी आसान है। इसको कम पानी और बहुत कम धूप की जरूरत पड़ती है। स्नेक प्लांट को घर पर रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। यह पौधा मच्छर सहित अन्य कीड़ों को दूर रखने में भी मदद करता है।

स्नेक प्लांट की देखभाल कैसे करें?

स्नेक प्लांट को आप आसानी से केयर कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में यह पौधा अगर सूख रहा है तो आप इसकी मिट्टी को बदल सकते हैं या फिर इसमें  घर में बने खाद को डाल सकते हैं। इसमें अधिक मात्रा में पानी देने की जरूरत नहीं होती है। आप इसको दो से तीन दिन पर एक बार पानी दे सकते हैं।

धूप का रखें ख्याल

वैसे तो स्नेक प्लांट को अधिक धूप में रखने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन इसको समय पर धूप-धूप में रखना बेहतर होता है।  हल्की धूप में रखने से यह हरा-भरा रहेगा।

कीड़ों से करें बचाव

पौधों पर कीड़ा लगना आम है। ऐसे में अगर पत्तियों पर कीड़े दिखें तो आप नीम तेल का छिड़काव कर सकते हैं। आप पत्तियों को समय-समय पर साफ भी कर सकते हैं, जिससे इस पर जमे धूल आसानी से साफ हो जाएं। आगे पढ़िए- देसी डाइट से लेकर हैवी वर्कआउट तक… जानिए 59 की उम्र में भी किस तरह फिट रहते हैं सलमान खान