हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा जवां और सुंदर बनी रहे। इसके लिए कई बार लोग पार्लर में ट्रीटमेंट करवाते हैं, साथ ही महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी खरीदते हैं। बात यहीं खत्म नहीं होती है, कई बार लोग अपनी स्किन को हमेशा स्वस्थ और जवां बनाए रखने के लिए महंगे इंजेक्शन्स व दवाइयों का भी उपयोग करते हैं। लेकिन असल में ये चीजें महंगी होने के साथ-साथ काफी हानिकारक भी होती हैं।

हालांकि व्यक्ति घर बैठे कुछ घरेलु नुस्खों और सस्ती व प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर अपनी स्किन को मुलायक और खूबसूरत बना सकता है। इन प्राकृतिक चीजों में से एक है मुल्तानी मिट्टी। मुल्तानी मिट्टी एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है, इसके साथ ही इसमें सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और आयरन सिलिकेट जैसे तत्व भी मौजूद होते हैं। यह प्राकृतिक क्लींजर और एस्ट्रिजेंट के तौर पर भी काम करती है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचा सकती है। जैसे-

ऑयली स्किन से छुटकारा: मुल्तानी मिट्टी में मौजूद मैटिफाइंग गुण त्वचा में मौजूद तेल को संतुलित करते हैं और इसकी गंदगी को भी दूर करते हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा के बंद रोमछिद्र को खोलती है।

त्वचा को बनाती है ग्लोइंग: रिसर्च के मुताबिक, मुल्तानी मिट्टी स्किन पर जमी मृत कोशिकाओं की सफाई करती है और उसे पोषण प्रदान करती है। इससे त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और वह टाइट भी होती है।

त्वचा में लाती है निखार: मुल्तानी मिट्टी का उपयोग त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है। इसमें मौजूद आयरन त्वचा को सूरज से हुए नुकसान से बचाता है और तेल, गंदगी व मृत कोशकाओं को भी साफ करता है।

ऐसे करें इस्तेमाल: मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक बनाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका पैक बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में शहद व दही मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर मॉस्च्राइजर लगा लें।