आंखों की ठीक तरह से देखभाल आपके आकर्षक पर्सनैलिटी को बनाए रखने के लिए काफी जरूरी है। दरअसल आंखो के आस पास की त्वचा बेहद मुलायम होती है। यही कारण है कि यहां त्वचा बहुत जल्दी ही ढीली और काली होने लगती है। इसकी अच्छी तरह से देखभाल न करने की वजह से आखों के नीचे झुर्रियों की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
चेहरे पर झुर्रियों की शुरुआत अक्सर आंखों के आसपास से होती है। शुरुआत में अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो धीरे धीरे ये आंखों के नीचे बढ़ जाती हैं। ये झुर्रियां ही आपकी उम्र को ज्यादा दिखाती हैं। ऐसे में अगर डार्क सर्कल भी हो जाएं तब तो पूरा चेहरा ही काफी मैच्योर और बीमार सा दिखता है। चेहरे की रौनक मानो खो सी जाती है। इसका पता यूं तो नहीं चलता लेकिन जब आप हंसते हैं तो आपकी आंखों के आस पास की त्वचा में झुर्रियां दिखने लगती है और फिर आपको लगता है कि आप बुढ़ापे की ओर बढ़ रहे हैं।
आंखें चेहरे की खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होती हैं। आंखों के नीचे की इन झुर्रियों से बचने के लिए कई तरह के आयुर्वेदिक उपचार मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप प्राकृतिक तरीके से अपनी त्वचा को झुर्रियों से बचा सकते हैं। ऐसे में आप यहां बताए जा रहे कुछ घरेलू उपाय का लाभ उठा सकती हैं। ये आपकी झुर्रियों को कम करने के साथ आपके डार्क सर्कल की समस्या को भी दूर करेंगे।
शहद और दूध: एक चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद और दूध को मिलाएं इसके बाद आधा चम्मच सरसो का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। सप्ताह में 2 बार इसका प्रयोग करने से यह आखों के नीचे और आस पास की त्वचा को टाइट करता है।
टमाटर और नींबू: टमाटर और नींबू के रस में चुटकी भर बेसन और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपनी आंखों के चारों ओर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। हफ्ते में 3 बार ऐसा करने पर डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगता है।
जैतून का तेल: रोजाना रात को सोते समय मुंह को अच्छी तरह से धोएं और जैतून के तेल से आंखों के आसपास मसाज करें। इससे काफी फर्क पड़ता है। इसके अलावा रात में सोते समय एलोवेरा जेल लगाने से भी समस्या दूर होती है।
नारियल का तेल: नारियल तेल को त्वचा में अवशोषित करने का सबसे अच्छा तरीका है कि इससे अपने चेहरे की धीरे धीरे मालिश करें। मालिश करने के बाद इसे रातभर के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से त्वचा हाइड्रेटेड होगी और झुर्रियां और बारीक रेखाएं भी कम होंगी। विटामिन ई और आवश्यक एंटीऑक्सिडेंट्स के साथ उपयोग करने पर, नारियल तेल त्वचा को रीहाइड्रेट (Rehydrate) और नयी जान (Rejuvenation) देता है।