Multani Mitti for Pimples: त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है वरना कई त्वचा संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। त्वचा पर अधिक तेल होने की वजह से मुंहासों की समस्या हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उनमें मौजूद केमिकल हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए और मुंहासों की समस्या से निजात पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किस प्रकार त्वचा की समस्या से छुटकारा दिला सकता है।

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी:
मुल्तानी मिट्टी, हल्दी पाउडर और शहद को एक साथ और उनका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें। ऐसा आपको सप्ताह को 2-3 बार करना होगा।

मुल्तानी मिट्टी और नीम:
इस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, नीम पाउडर, गुलाब जल और गुलाब जल लें। इन सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें। चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और दही:
मुल्तानी मिट्टी, दही और नींबू को अच्छी तरह मिलाएं और पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर लगभग 20 मिनट तक छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में 2-3 बार दोहराएं।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल:
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर आधा घंटा छोड़ दें। अब चेहरे को अच्छी तरह धो लें।

(और Lifestyle News पढ़ें)