आजकल फैशन के इस दौर में लोग अपने चेहरे पर ब्लीच करने के बाद अक्सर हम ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसके चलते त्वचा से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। दरअसल ब्लीच का इस्तेमाल चेहरे पर निखार लाने, अनचाहे बालों के रंग को हल्का करने के साथ ही चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए किया जाता है। लेकिन ब्लीच लगाने के बाद कुछ बातों को विशेष ख्याल रखना चाहिए जिसके कारण आपकी स्किन को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
चेहरे को चमकदार और ग्लोइंग बनाने के लिए बाजार में तमाम प्रकार के केमिकल उत्पाद मौजूद है। पार्लर में फेस पैक से लेकर ब्लीच तक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद जानकारी के अभाव में लोग कुछ अहम बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। जिसका परिणाम बाद में उनकी स्किन को भुगतना पड़ता है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ब्लीच के बाद छोटी चीजों का ध्यान रख कर चेहरे पर निखार लाने के साथ-साथ स्किन को भी प्रोटैक्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं-
स्किन एलर्जी: ब्लीच के कारण त्वचा में एलर्जी होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। दरअसल, ब्लीचिंग एक तरह का केमिकल प्रोडक्ट है। केमिकल्स आपकी स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक पहुंचाते हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल से कुछ महिलाओं के स्किन में खुजली, रेड स्पॉट्स, जलन और सूजन की समस्या हो सकती है।
ब्लीच के बाद इन बातों का रखें ध्यान-
ब्लीच के बाद घर में रहें: ब्लीच करने के बाद धूप में जाने से बचें, चूंकि धूप में जाने के कारण आपकी स्किन में रैशेज या फिर रेडनेस की समस्या शुरू हो सकती है। इसलिए आपके लिए सबसे बेहतर यही है कि आप ब्लीच कराने बाद कुछ घंटों तक घर में ही रहें।
फेश वॉश से बचें: बहुत सी महिलायें ब्लीच के बाद तुरंत अपना चेहरा फेस वॉश से धुलने लगती हैं। ब्लीच करने के तुरंत बाद चेहरे को फेस वॉश से साफ करने के कारण ब्लीच का असर खत्म हो सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि चेहरे से ब्लीच हटाने के लिए गर्म पानी की जगह हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। चूंकि गर्म पानी के इस्तेमाल से रैशेज होने का खतरा बना रहता है।
स्क्रब नहीं करें: डेड स्किन या फिर ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं से निपटने के लिए स्क्रब स्किन केयर रूटीन का एक मुख्य हिस्सा है। लेकिन ब्लीच लगाने के बाद स्क्रब नहीं करना चाहिए। इससे आपके स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। अगर स्क्रब करना ही है तो ब्लीच लगाने से पहले आप इस्तेमाल कर सकते हैं।