वर्तमान समय में लोग त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याएं जैसे- पिंपल्स, दाग-धब्बे, एक्ने और डल स्किन आदि से जूझ रहे हैं। गर्मियों में तो यह परेशानी अधिक बढ़ जाती है। गर्मियों के मौसम में टैनिंग और सनबर्न की समस्या भी बढ़ जाती है। इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन महंगे होने के साथ-साथ कभी-कभी ये प्रोडक्ट्स त्वचा पर रिएक्शन कर देते हैं। ऐसे में स्किन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का इस्तेमाल हजारों वर्षों से सौंदर्य निखारने के लिए किया जा रहा है। हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और क्लींजिंग गुण भी मौजूद होते हैं, जो त्वचा को पोषण देकर उसे ग्लोइंग बनाते हैं। साथ ही दाग-धब्बे, पिंपल्स और रिंकल्स की समस्या से भी निजात दिलाने में हल्दी कारगर है। आप अलग-अलग तरीकों से हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
झुर्रियों के लिए हल्दी: रिंकल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच दही में आधी चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। फिर इसमें एवोकाडो का पेस्ट मिला दें। इन सभी चीजों को अच्छी-तरह से मिक्स कर लें। पेस्ट तैयार होने पर अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। 15 मिनट रखने के बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें। नियमित तौर पर इसके इस्तेमाल से झुर्रियों की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।
त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए: इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच शहद और एक चौथाई हल्दी पाउडर को मिला लें। इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। 20 मिनट तक सुखाने के बाद त्वचा को धो लें।
ड्राई स्किन के लिए: रूखी और बेजान त्वचा से निजात पाने के लिए एक चम्मच ऑलिव ऑयल में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। 20 मिनट तक रखने के बाद फिर दो मिनट के लिए चेहरे की मसाज करें। इसके बाद पानी से फेस को धो लें। इससे मुंहासों के साथ ही ड्राई स्किन से भी छुटकारा मिल सकता है।