Skin Care Routine for Winters: सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। स्किन एक्सपर्ट्स का मानना है कि सर्दियों में ठंड की वजह से स्किन का मॉइस्चर खत्म होने लगता है इसलिए स्किन बेजान-सी दिखने लगती है। माना जाता है कि ऐसे में घरेलू उपायों की मदद को मॉइस्च्राइज किया जा सकता है। बताया जाता है कि घरेलू उपायों से मॉइस्च्राइज हुई स्किन में लंबे समय तक नमी बरकरार रहती है जिसकी वजह से चेहरा भी चमकदार बना रहता है।
एलोवेरा जेल है रामबाण – अगर आपकी त्वचा में रूखापन रहता है तो आपको सर्दियों में रोजाना एलोवेरा जेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर अपने चेहरे पर मसाज करनी चाहिए। इस जेल से 15 से 20 मिनट तक मसाज करने से स्किन लंबे समय तक मॉइस्च्राइज बनी रह सकती है। बताया जाता है कि एलोवेरा जेल आयुर्वेदिक रूप से स्किन लंबे समय तक मॉइस्च्राइज रह सकती है।
टमाटर के रस में मिलाएं नींबू का रस – एक छोटे टमाटर को कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें। फिर इसमें आधे नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। रोज रात को सोने से पहले इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें। फिर सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धोकर इस पर मॉइस्च्राइजर लगाएं। कोशिश करें कि इस दौरान आप हार्श क्रीम का इस्तेमाल ना करें, इससे आपको साइट इफेक्ट झेलने पड़ सकते हैं।
बेसन में मिलाएं शहद – एक चम्मच शहद में एक चम्मच बेसन मिलाएं। अगर यह पतला लगे तो आप और बेसन मिला सकते हैं। इस पेस्ट को रोज रात को अपने चेहरे पर 30 से 40 मिनट के लिए लगाएं। जब सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा धोकर चेहरे पर नारियल का तेल लगाना चाहिए। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको इस स्टेप को इग्नोर करना चाहिए। लेकिन अगर आपकी ड्राय स्किन है तो आपको यह जरूर ट्राय करना चाहिए।
मलाई का असर है जादुई – सर्दियों में स्किन की नमी और चमक बनाए रखने के लिए दूध की मलाई को बहुत कारगर माना जाता है। कहते हैं कि रोजाना इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा सोने-सा निखर सकता है। इसके लिए आपको मलाई में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करनी चाहिए।