कद्दू का इस्तेमाल यूं तो भारतीय घरों में सब्जी बनाने के लिए किया जाता है लेकिन इसी के साथ यह सौंदर्य को निखारने में भी कारगर है। आज के समय में लोग पिंपल्स, टैनिंग, दाग-धब्बे समेत कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से जूझते हैं। त्वचा संबंधी इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कद्दू बेहद ही कारगर माना जाता है। यह ना सिर्फ आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाता है, बल्कि एजिंग के निशान जैसे झाइयों और झुर्रियों को भी दूर करता है। अन्य ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स की तुलना में कद्दू का फेस पैक बेहद ही कम लागत में बन जाता है। खास बात तो यह है कि इसके इस्तेमाल से चेहरे पर फेशियल जैसा निखार आ जाता है।

कद्दू का फेस बैक सन बर्न और पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। आप अलग-अलग तरीकों से कद्दू से फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

कद्दू और दालचीनी: इसके लिए सौ ग्राम कद्दू को छोटे टुकड़े कर लें। फिर इन्हें अच्छी तरह से धोकर उबाल लें। अब उबले हुए कद्दू को मैश करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में एक चम्मच शहद और कच्चा दूध मिला लें। इस पेस्ट में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। करीब 20 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।

कद्दू और अंडा: इस फेस पैक को बनाने के लिए कद्दू को अच्छी तरह से उबालकर मैश कर लें। फिर इसमें अंडे का सफेद भाग मिला लें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। 20 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। नियमित तौर पर यह नुस्खा अपनाने से चेहरे पर फेशियल जैसा निखार आ जाता है।

कद्दू और ओटमील: इसके लिए कद्दू का बारीक पेस्ट बना लें। फिर इसमें एक चम्मच ओटमील मिला लें। इस पेस्ट को अच्छी तरह से फेंट कर एक चम्मच शहद मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर तक सूखाने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।