आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, धूल-मिट्टी और खराब खानपान के कारण लोग पिंपल्स और मुंहासे जैसी स्किन प्रॉब्लम्स का शिकार हो जाते हैं। कई बार मौसम में बदलाव और तानव के कारण त्वचा का निखार फीका पड़ जाता है। इससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि मार्केट में मौजूद ये केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता हें। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा बेहद ही फायदेमंद है।

बेकिंग सोडा: इसका इस्तेमाल यूं तो खाने में किया जाता है। लेकिन यह सौंदर्य को निखारने में भी कारगर है। बेकिंग सोडा में एंटी बैक्टीरियल, एंटी एजिंग और एंटी ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन की खोई हुई चमक को वापस लाने के साथ ही एंटी-एजिंग लक्षण जैसे झुर्रियों को भी ठीक करने में मदद करता है। बेकिंग सोडे में मौजूद पोषक तत्व त्वचा से दाग-धब्बों को भी दूर करने में मदद करते हैं।

निखरी त्वचा पाने के लिए: इस फेक पैक को बनाने के लिए एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर में दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिला लें। फिर इसमें हल्का-सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। 10 मिनट तक सूखाने के बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में त्वचा को रगड़ें।

बाद में ठंडे पानी से मुंह धोकर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। नियमित तौर पर इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपको निखरी और बेदाग त्वचा मिल सकती है।

पिंपल्स के लिए: इसके लिए एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच पानी मिला लें। फिर इसे पिंपल्स वाली जगह पर लगाएं। कुछ देर सूखाने के बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। बाद में गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें और मॉइश्चराइज का प्रयोग करें।

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए: इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में बेकिंग सोड़ा मिला लें। फिर इस पानी में एक पट्टी को भिगोकर निचोड़ लें और अपनी स्किन पर लगाएं। कुछ देर तक इस पट्टी से अपनी चेहरे की मसाज करें। बाद में चेहरे को साफ पानी से धोकर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इस नुस्खे का उपयोग करने से आपको चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है।