Radha Ashtami 2025: हिंदू धर्म में राधा अष्टमी का विशेष महत्व है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद राधा रानी का जन्मोत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालु राधा-कृष्ण की आराधना कर उनके आशीर्वाद की कामना करते हैं। इस बार राधा अष्टमी 31 अगस्त 2025, रविवार को मनाई जाएगी।
ऐसे में आप राधा अष्टमी पर अपने घर के मेन गेट और आंगन में खूबसूरत रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं। इसमें आप मोरपंख, बांसुरी, कमल के फूल इत्यादि को शामिल कर सकते हैं। इस तरह की रंगोलियां त्योहार की रौनक बढ़ाती हैं।

राधा अष्टमी के मौके पर आप इस रंगोली को बना सकते हैं। यह खूबसूरत रंगोली राधा-कृष्ण के दिव्य प्रेम को दर्शाती है। इस रंगोली को मोरपंख, बांसुरी और कलश से मिलाकर तैयार किया गया है।

राधा अष्टमी पर बनी यह सुंदर रंगोली राधा-कृष्ण के प्रेम को दर्शा रही है। इसे कमल के फूल और मनमोहक रंगों से बनाया गया है।




