बालों का ध्यान रखना जरूरी होता है क्योंकि यह आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। लेकिन कई ऐसी चीजें होती हैं जिनके कारण बाल और स्कैल्प से जुड़ी समस्या हो जाती है। स्कैल्प की समस्या के कारण सूजन और जलन होने लगती है और डैंड्रफ और बाल भी झड़ने लगते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए और स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए लोग अनेकों प्रकार के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल कई बार समस्याओं को कम करने के बजाय बढ़ा देते हैं। इसलिए हेयर केयर प्रोडक्ट्स के बजाय आप कुछ आसान घरेलू उपचारों की मदद ले सकते हैं। ये उपचार आपके सिर की खुजली को कम करते हैं और स्कैल्प को भी स्वस्थ रखते हैं।

बेकिंग सोडा
एक बर्तन में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा लें और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। 15 मिनट के बाद रेगुलर शैंपू से बालों को अच्छी तरह धो लें।

नारियल तेल
नारियल तेल से ऑयलिंग करना स्कैल्प में मॉइश्चर को बनाएं रखता है। नारियल को 10 सेकंड तक गर्म करें और लगभग 15 मिनट तक इस गुनगुने तेल से बालों में लगाकर छोड़ दें। अब धो लें।

एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें। बेहतर परिणाम के लिए आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में 2-3 बार दोहराएं। इससे आपको राहत मिलेगी।

दही
दही से सिर की त्वचा पर मसाज करने से भी खुजली कम हो जाती है। इससे बाल की अन्य समस्या भी कम होती है। दही बालों और स्कैल्प की गंदगी को खत्म करते हैं।

नींबू का रस
नींबू के रस में रूई को डालें और उससे स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो-तीन बार दोहराएं।