Hariyali Teej 2025: शादी के बाद किसी भी लड़की के लिए पहली हरियाली तीज बेहद खास होती है। ऐसे में नई-नवेली दुलहन इस दिन को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की चीजें ट्राई करती है। वहीं जब बात लुक की आती है, तो महिलाएं इसमें कोई कमी नहीं छोड़ना चाहतीं हैं। ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन पर कुछ नया और ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं, तो हरे रंग का लहंगा एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इससे न केवल आपका लुक निखरेगा, बल्कि आपकी सासू मां भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगी।
दरअसल, सावन में हरे रंग का विशेष महत्व होता है। खासकर महिलाएं इस दिन हरे रंग की साड़ियां, सूट या लहंगे पहनती हैं। यहां हम आपके लिए हरे रंग के लहंगों के कुछ बेहतरीन डिजाइन को लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस खास मौके पर पहन सकती हैं। यह आपके लुक को शाही और एलीगेंट बना देगा। इसके साथ आप मैचिंग चोली और दुपट्टे से अपने लुक को पूरी तरह कंप्लीट कर सकती हैं।





