Curd-Turmeric Face Pack: हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहे। हालांकि, कई बार सही देखभाल न करने और गलत खानपान के कारण त्वचा बेजान, रूखी और डल दिखने लगती है। ऐसे में आप कुछ आसान तरीकों से अपनी त्वचा को हमेशा के लिए मुलायम, चमकदार और हेल्दी बना सकती हैं।
चेहरे को चमकदार और हेल्दी बनाने के लिए कई लोग दादी-नानी के पुराने घरेलू उपायों को अपनाते हैं। ऐसे में आप भी स्किन को चमकदार बनाने के लिए दही और हल्दी के फेस पैक का उपयोग कर सकती हैं। इसे लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है। वहीं, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स पिंपल्स और एक्ने की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।
चेहरे पर दही-हल्दी लगाने के फायदे
- चेहरे पर दही और हल्दी का पैक लगाने से त्वचा नेचुरली ग्लो करने लगती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और लैक्टिक एसिड मिलकर त्वचा को चमकदार बनाते हैं।
- हल्दी में कई तरह के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जबकि दही त्वचा पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को बैलेंस करता है। ये दोनों मिलकर पिंपल्स को कम करते हैं। इस पैक को नियमित रूप से लगाने से चेहरे पर एक्ने और पिगमेंटेशन की समस्या भी दूर होती है।
- चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए दही काफी फायदेमंद होता है, वहीं हल्दी त्वचा को नैचुरली ब्राइट बनाती है। इसे लगाने से त्वचा सॉफ्ट और स्मूद हो जाती है तथा डेड स्किन भी आसानी से हट जाती है।
चेहरे पर कैसे लगाएं दही और हल्दी का फेस पैक?
दही और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच ताजी दही लें। उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें। फिर अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें और इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। इसे करीब 20 मिनट तक लगे रहने दें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद कोई भी मॉइश्चराइज़र लगा लें। इस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।