Simple Anklet Designs: महिलाएं अपने पैरों में हर रोज पायल पहनती हैं। वहीं, आज के समय में सिंपल, हल्की और आरामदायक पायलें काफी ट्रेंड में हैं। खासकर नई-नवेली दुल्हनें अब ऐसी डिजाइन पसंद कर रही हैं, जिन्हें रोजमर्रा के काम करते समय भी आसानी से पहना जा सके।
ऐसे में अगर आप भी घर पर पहनने के लिए इस तरह की पायल की तलाश में हैं, जो हल्की होने के साथ-साथ कंफर्ट भी दे, तो आप लाइटवेट और मिनिमलिस्टिक चांदी की पायलें ट्राई कर सकती हैं। इन पायलें की खास बात यह होती है कि इन्हें लंबे समय तक पहनने पर भी पैरों में कोई जलन या दर्द महसूस नहीं होता है।

अगर आपकी शादी हाल फिलहाल हुई है और आप पहनने के लिए कोई सिंपल पायल तलाश रही हैं, तो यह पायल आपके लिए सबसे बेस्ट है। इस पायल में लगे छोटे-छोटे लटकन और चमकदार फिनिश इसे सबसे खास बनाते हैं। वहीं, इस पायल का चौड़ा डिजाइन पैर को भरा-भरा लुक देता है।

अगर आप डिजाइन वाली पायल की तलाश में हैं, तो इस पायल को ट्राई कर सकती हैं। इसके गोल मोती जैसे डिजाइन और लटकन पैरों को रॉयल लुक देते हैं। आप इसको घर के अलावा किसी खास मौके पर भी पहन सकती हैं।

आप इस पायल को शादी, रस्मों या किसी भी खास अवसर पर भी पहन सकती हैं। इसकी चमक और चौड़ाई पैर को सुंदर आकार देती है।

यह पायल फेस्टिव और ब्राइडल दोनों मौकों के लिए परफेक्ट है। इसमें लगी छोटी-छोटी झुंबर और पतली चांदी की कारीगरी इसे खास बनाती है। नई नवेली दुल्हनें इसे आसानी से घर पर पहन सकती हैं।


