Short quotes on Raksha Bandhan: राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर तरफ उत्साह, उमंग और खुशी का माहौल है। पकवानों की खुशबू से घर महक रहे हैं। नए-नए कपड़े पहनकर बच्चे इधर-उधर दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। महिलाएं भी सज-धज कर राखी बांध रही हैं। भाई भी अपनी बहनों को खुश करने के लिए गिफ्ट और लिफाफे तैयार करके बैठे हैं। इन खुशियों के पल को हर कोई अपने कैमरे में कैद कर रहा है। इसके बाद मौका आएगा इनको धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का। कोई इंस्टाग्राम तो कोई व्हाट्सएप (Raksha bandhan whatsapp status 2025)पर अपने-अपने भाई-बहन की तस्वीरे साझा करेगा। अक्सर लोग फोटो के साथ कोई प्यारा सा कैप्शन जरूर डालते हैं। यहां हम आपके लिए बेहद छोटे लेकिन मिनिंगफुल फोटो कैप्शन लेकर आए हैं जो राखी पर फोटो डालने के लिए आपके काम आएंगे।
इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर राखी के फोटो के साथ लिखें ये प्यारे कैप्शन
बचपन की यादें, बड़े होने के वादे
राखी: परंपरा से बढ़कर, यह जीवन भर का वादा है
भाई + बहन = अजेय टीम
भाई का प्यार वह कवच है
जिसे बहन हर दिन पहनती है।
हैप्पी रक्षाबंधन
दूरियां चाहे कितनी भी हों,
प्यार का धागा हमें हमेशा
जोड़े रखेगा। हैप्पी राखी!
राखी की शुभकामनाएं!
हमारा बंधन सिर्फ़ एक धागे से नहीं,
बल्कि प्यार, विश्वास और अनगिनत यादों से बंधा है।
रिश्ता भाई-बहन का है सबसे खास,
रक्षाबंधन का पर्व नहीं ये है प्यार का एहसास।
राखी का धागा सिर्फ कलाई पर नहीं,
दिलों में भी बंधता है,
ये हर मुश्किल में भाई-बहन को जोड़कर रखता है।
तेरी खुशी से रोशन है मेरी दुनिया,
तेरे लिए ही निकलती है मेरी हर एक दुआ।
Happy Raksha Bandhan 2025
बहन की राखी उसके भाई की खुशी
और सुरक्षा के लिए मौन प्रार्थना है।
हैप्पी राखी!
मीठे झगड़े और प्यारी तकरार,
इन्हीं में छुपा है भाई-बहन का प्यार
हैप्पी रक्षाबंधन