Happy Teachers Day: हर साल 5 सितंबर को पूरे भारत में टीचर्स डे मनाया जाता है। इन दिन भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली का जन्म हुआ था। डॉ. सर्वपल्ली के जन्मदिन के उपलक्ष्य में टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन उनके कुछ छात्रों और साथियों ने उनका जन्मदिन मनाने का आग्रह किया तो डॉ. सर्वपल्ली ने मना करते हुए कहा कि मेरा जन्मदिन मनाने की जगह इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाएगा तो मुझे गर्व महसूस होगा। इसके बाद 1962 से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा। डॉ. सर्वपल्ली का मानना था कि एक शिक्षक का दिमाग देश में सबसे उच्च दिमाग होता है। शिक्षक ही एक बच्चे के भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ अपना योगदान नहीं दिया उन्होंने शिक्षा और शिक्षकों के महत्व को समझा है।
एक शिक्षक के कारण ही हम अपने जीवन में कामयाबी हासिल कर पाते हैं। हमारे गुरू या शिक्षक ही हमें सही रास्ता चुनने की सलाह देते हैं। हमारे सामने कई बार ऐसी परिस्थितियां होती हैं जिसमें कई बार समझ नहीं आता है कि क्या सही है क्या गलत है उसमें हमारा साथ देना वाला हमारा गुरू ही होता है। गुरू ही हमारे जीवन में ज्ञान का दीपक जलाता है। इस टीचर्स डे पर आप भी अपने टीचर्स को सम्मान देकर उनका शुक्रिया करना चाहते होंगे। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे व्हॉट्सएप मैसेज और फेसबुक मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें अपने शिक्षकों को भेजकर उन्हें शुक्रिया कर सकते हैं।
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं
जीवन क्या है, समझाते हैं
वही तो हमारे सच्चे गुरू कहलाते हैं!
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरू जनों को कोटि-कोटि अभिनंदन!
दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
जीवन में कभी हार ना मानना
संघर्षों से कभी ना डरना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
और सदा नए पथ पर है चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हो
इसलिए शिक्षक कहलाते हो!
सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि अभिनंदन
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया |
सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

