5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को हर छात्र अपने शिक्षक को समर्पित करता है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। डॉ राधाकृष्णन एक बेहद अच्छे और महान टीचर थे। उनका कहना था कि, ‘अच्छा टीचर वो होता है जो हमेशा सिखता है और अपने छात्रों को सिखाने से भागता नहीं है।’ एक बच्चे का अपना घर को विद्यालय को कहा जाता है। इसके बाद शिक्षक या गुरु आता है जो एक बच्चे को जीवनभर उसका नेतृत्व दिखाता है। अगर आप भी अपने टीचर को स्पेशल मानते हैं तो इन मैसेज, वॉलपेपर, इमेजेज और ग्रीटिंग्स के जरिए उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दें।
Happy Teacher’s day 2019 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Wallpapers, Status
1. दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया अपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2. जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों सो कभी न डरना
मुसीबतों का करना डर कर सामना
और सदा नए पथ पर है चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हो
इसलिए शिक्षक कहलाते हो!
सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि अभिनंदन
3. We wish all the teachers who enlighten young minds every day. We salute everyone who has been a part of building the future of our nation? Happy Teacher’s Day!
आज 5 सितंबर को हम सभी यहां शिक्षक दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। सबसे पहले यहां मौजूद सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर अपने विचार आप सभी के सामने व्यक्त करने का अवसर देने के लिए मैं आप सभी की आभारी हूं।
अपने शिक्षकों को आज के दिन आपको बेहतरीन मैसेज और कोट्स भेजकर विश करना चाहिए। उनके लिए आज का दिन बेहद खास होता है और आपको उसे और खास बनाना चाहिए। स्कूल, कॉलेज में छात्र अपने शिक्षकों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करते हैं। कई छात्र अपने टीचर्स को गिफ्ट्स भी देते हैं।
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
Happy Shishak Divas
हैप्पी टीचर्स डे 2019: आज टीचर्स डे के इस शुभ अवसर पर हम सभी अपने शिक्षकों को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। शिक्षकों का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण रोल होता है। वह अपनी जिंदगी से समय निकालकर बच्चों की जिंदगी सवांरते हैं। हर शिक्षक सम्मान डिजर्व करता है। बच्चे टीचर्स डे के दिन उन्हें खास महसूस करवाने के लिए उन्हें उपहार भेंट करते हैं। साथ ही भाषण भी देते हैं।
बर्थडे पर टीचर को बड़ी चॉकलेट देना, चेक करने वाली कॉपियों का बंडल टीचर्स रूम तक पहुंचाना, एग्जाम कॉपी में आन्सर से पहले टीचर को हेलो बोलना। क्या याद है आपको भी बचपन की वो बदमाशियां या अच्छे पल। उन खास पुराने टीचर्स को हैप्पी टीचर्स तो बोलना बनता है। तो शेयर कीजिए ये बेहतरीन कार्ड्स, इमेजज और एसएमएस...
Teacher is a person
who always helps everybody
to get the knowledge and
always stands beside the students
when they have problems.
Thanks for being my teacher.
Happy Teachers Day 2019
5 सितंबर यानी टीचर्स डे! वैसे तो हम स्कूल, कॉलेज या कोचिंग या स्पोर्ट्स के दौरान अक्सर किसी न किसी को फेवरेट टीचर बना लेते हैं। लेकिन जो हमेशा याद रहने वाला शिक्षक वही होता है जिससे हमने डांट खाई हो, कुछ अच्छा करने पर हमेशा शाबाशी पाई हो। तो आप भी याद कीजिए ऐसे टीचर को आज। वे हकदार हैं हमारे खास सम्मान के...
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Shikshak Divas
You have been my living inspiration, giving me lessons of truth and discipline.
Wishing you joy and happiness on Teacher’s Day
साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को शुभकामनाएं
You are not only our teacher
You are our friend, philosopher and guide
All molded into one person
We will always be grateful for your support
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
A teacher's purpose is not to create students in his own image, but to develop students who can create their own image.
Happy Teacher's Day!
मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है,
कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं.
हैप्पी टीचर्स डे
The teacher who is indeed wise does not bid you to enter the house of his wisdom but rather leads you to the threshold of your mind.
Happy Teacher's Day!
ये जिंदगी भी बहुत कुछ सिखाती है,
गुरू ज्ञान हर मुसीबत से बचाती है.
गुरू जनों को शत-शत नमन।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कोई सफलता कहता है,
कोई मंजिल समझता है,
मगर छात्रों की कमजोरी को
सिर्फ शिक्षक समझता है.
हैप्पी टीचर्स डे
हमारे बचपन को लिखना सिखलाते है,
नन्हीं उँगलियों से लिखना सिखलाते है,
भगवान से बड़ा गुरू का दर्जा होता है
इसलिए वो हमारे शिक्षक कहलाते है.
Happy Teachers Day