दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शुमार उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परिवार अपनी लैविश और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी फिलहाल अपने पिता के साथ बिजनेस संभाल रहे हैं। अनंत अंबानी का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी कमाल का है। इसकी एक झलक कुछ साल पहले RIL के 40 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित पार्टी में देखने को मिली थी। इस कार्यक्रम की एंकरिंग बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने की थी।

कार्यक्रम के मंच पर शाहरुख औऱ अनंत के बीच गजब की जुगलबंदी देखने को मिली थी। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अनंत अंबानी की टांग खींचने की कोशिश करते हैं, तो अनंत भी उन्हें उसी अंदाज में जवाब दे देते हैं। शाहरुख, अनंत से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए कहते हैं कि- अनंत एक दिन धीरूभाई अंबानी के साथ मरीन ड्राइव पर जा रहा था। वहां गुब्बारे बिक रहे थे। इसको दादाजी ने कहा कि गुब्बारे ले लो, तो इसने 15 रुपए के गुब्बारे खरीदे।

उस समय यह 6 साल का था। अनंत को घर आकर एहसास हुआ कि गुब्बारे महंगे खरीद लिये हैं। शाहरुख की बात सुनकर अनंत अंबानी कहते हैं, “आपको मेरे बारे में बहुत कुछ मालूम है।” जिस पर किंग खान कहते हैं, “मुझे सबके बारे में सब कुछ मालूम है, डॉन की नजर सबके ऊपर है।”

इसके बाद शाहरुख (Shah Rukh Khan Video) कहते हैं कि तू जब शॉर्ट्स पहनता था, तब से जानता हूं। जिस पर अनंत मुस्कुराते हुए कहते हैं कि मैं भी आपके बहुत सारे राज जानता हूं। शाहरुख फिर अनंत से पूछते हैं कि तूने मुझे शॉर्ट्स में देखा है? इस सवाल पर सब हंस पड़ते हैं।

इस सवाल के जवाब में अनंत कहते हैं, “उससे कहीं ज्यादा में देखा है।” जिसके बाद अनंत अंबानी अपना किस्सा पूरा करते हुए बताते हैं कि मैंने जाकर गुब्बारे का पैकेट खरीदा और हवा तो फ्री होती है और हवा भर दी। फिर बेचने चला गया। जिस पर शाहरुख खान उनके बिजनेस माइंड की तारीफ करते हैं।

इस पर अनंत अंबानी (Anant Ambani Video) कहते हैं कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता, यह मैंने आपसे ही सीखा है। इसके बाद शाहरुख खान बताते हैं कि मेरी पहली इनकम पचास रुपए थे, तुम्हारी पहली इनकम क्या था? जिस पर अनंत अंबानी कहते हैं, “छोड़ो-छोड़ो आपको शर्म आ जाएगी।”

लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं अनंत: बता दें, अनंत अंबानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। अनंत अंबानी को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके कलेक्शन में Bentley Bentayga, रॉल्स रॉयस फैंटम ट्रॉपहे कूपे और रेंज रोवर वोग समेत कई महंगी कारें शामिल हैं।

अनंत के बारे में कहा जाता है कि वो ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं। कैमरे से बचते हैं। उनके गिने-चुने दोस्त हैं। खाली वक्त उन्हीं के साथ बिताते हैं।