Shab e-Barat Mubarak 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Photos, Pics, Messages: शब-ए-बारात मुसलमानों के लिए इबादत की रात होता है। उनका ऐसा मानना है कि इस रात को अल्लाह हर गुनाह मांफ कर देते हैं। इस साल शब-ए-बारात 9 अप्रैल को है। माना जाता है कि इस रात को अल्लाह की रहमतें बरसती हैं। शब-ए-बारात दो शब्दों से मिलकर बनीं है, जिसमें शब का मतलब रात और बारात का मतलब बरी है। शब-ए-बारात की रात को इस्लाम में फैसले की रात भी कहा जाता है। इसके अगले दिन लोग रोजा रखते हैं। इस दिन घर के सारे पुरुष मस्जिद में नमाज़ पढ़ने जाते हैं और औरतें घर में ही नमाज़ पढ़ती हैं। इस खास दिन को अपनों के लिए और बेहतर बनाने के लिए आप उन्हें ट्रेंडिंग मैसेज, कोट्स, शायरी और फोटोज भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दें सकते हैं और इस दिन के महत्व को बता सकते हैं।

Shab e-Barat Mubarak 2020 Date, Wishes Images, Messages: शब-ए-बारात के मौके पर अपनों से शेयर करें ये कोट्स और फोटोज और दें शुभकामनाएं

1. रहमतों की आई है रात

दुआ है आप सदा रहें आबाद
दुआ में रखना हमें भी याद
मुबारक हो आपको ‘शब-ए-बारात’

2. अगर आप खुद को माफ कर सकते हैं
तो आप दूसरों को भी माफ कर सकते हैं
‘शब-ए-बारात’ आपको मुबारक हो

3. अगर मुझसे कोइ गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर देना
आज ‘शब-ए-बारात’ है खुदा की इबादत कर लेना

4. ऐ अल्‍लाह मैं तुझसे मांगता हूं ऐसी माफी
जिसके बाद कोई गुनाह न हो
ऐसी सेहत जिसके बाद बीमारी न हो
ऐसी रजा जिसके बाद कोई नाराजगी न हो
‘शब-ए-बारात’ मुबाकर हो

5. या अल्लाह मैं तुझसे मांगता हूं,
ऐसी माफी जिसके बाद कोई गुनाह न हो,
ऐसी सेहत जिसके बाद कोई बीमारी न हो,
ऐसी रजा जिसके बाद कोई नाराजगी न हो.
शब-ए-बारात मुबारक

6. अगर मुझसे कोइ गलती हो गई हो,
तो मुझे माफ कर देना…
आज ‘शब-ए-बारात’ है,
खुदा की इबादत कर लेना…
शब-ए-बारात मुबारक

7. रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से,
शब-ए-बारात मुबारक