होंठ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में खास भूमिका निभाते हैं। जिन लोगों के होंठ पतले और गुलाबी होते हैं, उनकी हंसी हर किसी को पसंद आती है। आज हर कोई चाहता है कि उनके होंठ गुलाबी और नर्म हों। लेकिन कई बार कुछ गलतियों के कारण होठों की रंगत काली पड़ जाती है और इसका असर आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी को भी प्रभावित करता है। होठों की त्वचा बेहद ही नाजुक होती है, ऐसे में तेज धूप, डेड स्किन सेल्स और धूम्रपान आदि के कारण होठों की त्वचा काली पड़ जाती है।

अपने होठों को फिर से गुलाबी बनाने के लिए उन्हें एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। एक्सफोलिएट करने से होठों से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं, जिससे आपको फिर से गुलाबी और निखरे होंठ मिल सकते हैं। होठों की टोन को सुधारने में तिल का तेल बेहद ही कारगर है। आप अलग-अलग तरीकों से तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चीनी और तिल का तेल: चीनी होठों की त्वचा से मृत कोशिकाओं को दूर करने में मदद करती है। वहीं, तिल का तेल उन्हें मुलायम बनाता है। इसके लिए एक चम्मच चीनी को पहले हल्का-सा क्रश कर लें। फिर उसमें तिल का तेल मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाकर उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे 3-4 मिनट तक मसाज करें। बाद में सादे पानी से अपने होठों को धो लें। इस नुस्खे को नियमित तौर पर अपनाने से होठों की रंगत दोबारा गुलाबी होने लगती है।

हल्दी और तिल का तेल: इसके लिए आधा चम्मच तिल के तेल में दो चुटकी हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाकर कुछ देर के लिए उंगली से मसाज करें। फिर करीब आधे घंटे तक पेस्ट को ऐसे ही लगा रहने दें। बाद में सादे पानी से अपने होठों को धो लें। बता दें कि हल्दी नेचुरल तरीके से स्किन टोन को हल्का करने में मदद करती है।

नारियल और तिल का तेल: इसके लिए आधी चम्मच नारियल के तेल में आधा चम्मच तिल का तेल मिला लें। फिर होठों पर लगाकर कुछ देर के लिए मसाज करें। बाद में सादे पानी से त्वचा को धो लें।