lemon for dandruff: सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या तेजी से बढ़ जाती है। ये सर्द हवा और स्कैल्प पर नमी के जमा होने की वजह से होती है। दरअसल, सर्द हवा के साथ नमी मिलकर स्कैल्प इंफेक्शन का कारण बनती है जो कि डैंड्रफ की वजह है और खुजली व जलन जैसी स्थिति भी पैदा करती है। ऐसी स्थिति में आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि स्कैल्प इंफेक्शन और डैंड्रफ की समस्या में बहुत कारगर तरीके से काम करता है। आपको इसके साथ किसी और चीज का इस्तेमाल नहीं करना है। अब जानते हैं डैंड्रफ में कैसे लगाएं नींबू।

डैंड्रफ के लिए नींबू-How to use lemon for dandruff

-आपको करना ये है कि नींबू का रस निकालकर रख लें।
-फिर स्कैल्प में कॉटन की मदद से नींबू का रस लगाएं।
-हल्के हाथों से उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर इसे फैला लें।
-अब इसे लगा रखने दें।
-फिर ठंडे पानी से बाल धोएं।
-इसके बाद शैंपू से बालों को धो लें।

हफ्ते में 2 बार अपनाएं ये उपाय

डैंड्रफ की समस्या में हफ्ते में 2 बार नींबू का रस बालों में लगाएं। ये आपके स्कैल्प को साफ रखने के साथ स्कैल्प में खुजली को कम करने और डैंड्रफ की समस्या में कम करने में मददगार है।

डैंड्रफ की समस्या में कैसे कारगर है नींबू-lemon benefits for dandruff

नींबू का विटामिन सी और साइट्रिक एसिड, डैंड्रफ के बैक्टीरिया या कह सकते हैं कि स्कैल्प इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया को डिएक्टिव करता है और फिर डैंड्रफ की समस्या में मददगार है। ये स्कैल्प में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन हर किसी को कम करने में मददगार है। ये डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मददगार है जिससे स्कैल्प साफ होता है, बालों को पोषण मिलता है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

बालों के नींबू के अन्य इस्तेमाल-How to use lemon for hair

बालों के लिए नींबू का इस्तेमाल काफी व्यापक तरीके से होता रहा है। जैसे कि
-नींबू का रस सरसों तेल में मिलाकर बालों में लगाएं जिससे स्कैल्प साफ होता है और फिर बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है।
-नींबू का रस आप दही में मिलाकर अपने बालों में लगा सकते हैं जो कि डैंड्रफ ही नहीं बालों के टैक्सचर को बेहतर बनाने में मददगार है।
-नींबू के रस में आप अंडा मिलाकर बालों में लगा सकते हैं जो कि स्कैल्प में खुजली और खुश्की को कम करने में मददगार है।

तो इन तमाम तरीकों से स्कैल्प पर नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। दो मुंह वाले बाल क्यों हो जाते हैं? इस ड्राईफ्रूट का तेल है Split ends के लिए बेस्ट ऑयल