Simple Sawan Mehndi Design: सावन का पावन महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। सावन के सोमवार के दिन महिलाएं भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती हैं और व्रत रखती हैं। इस महीने को भगवान शिव की भक्ति के लिए काफी खास माना जाता है। वहीं, अब सावन खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में आप इस सावन में कुछ बेहतर मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर रचा सकती हैं। अगर आप सावन खत्म होने से पहले अपने हाथों पर ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो यहां से कुछ डिजाइन को देख सकती हैं।

सावन के लिए मेहंदी डिजाइन लास्ट मिनट: Sawan Ke Liye Last Minute Mehndi Design

फोटोः Pinterest

सावन में आप अपने हाथों पर इस ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं। इस तस्वीर में दो खूबसूरत और बेहद डिटेल्ड फुल हैंड मेहंदी डिजाइन दिख रही हैं। एक में फूलों और बेलों की कलाकारी है, जबकि दूसरी में ज्योमेट्रिक और पैटर्न बेस्ड डिजाइन है। यह सावन के सोमवार के लिए काफी परफेक्ट है।

फोटोः Pinterest

सावन के लिए यह मेहंदी डिजाइन काफी परफेक्ट है। इस मेहंदी में कई तरह के पैटर्न हैं, जिसको आप किसी भी विशेष अवसर पर भी लगा सकती हैं। यह मेहंदी डिजाइन आपकी हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देगी।

फोटोः Pinterest

ज्योमेट्रिक पैटर्न वाला मेहंदी डिजाइन

ज्योमेट्रिक पैटर्न वाला मेहंदी डिजाइन सावन के आखिरी सोमवार के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आप इस मेहंदी डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं। इस तस्वीर में ज्योमेट्रिक पैटर्न और फ्लोरल मोटिफ्स सहित कई तरह के डिजाइन बनाए गए हैं, जो हाथों को यूनिक टच देते हैं।

फोटोः Pinterest

आप अपने हाथों पर कम समय में रिच और डिटेल्ड मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो यह काफी परफेक्ट है। हथेली के बीच बना खाली स्पेस और गोल पैटर्न इसे मॉडर्न टच देता है।

इस रक्षाबंधन अपनी प्यारी बहना को गिफ्ट में दें चांदी की पायल, खूबसूरत डिजाइन देखकर सास भी करेंगी तारीफ

फोटोः Pinterest

आप अपने हाथों पर इस सिंपल मेहंदी डिजाइन को भी आसानी से लगा सकती हैं। हाथ की हथेली पर बना मंडला पैटर्न और उंगलियों पर की गई डिटेलिंग इन्हें खास बनाती है। सावन के आखिरी सोमवार पर आप इसको लगा सकती हैं।

सावन में ऑफिस के लिए बेस्ट हैं ये ग्रीन-येलो कलर की साड़ियां, पहनने के बाद मिलेगा पारंपरिक के साथ स्टाइलिश लुक