Sawan Romantic Shayari in Hindi: सावन का महीना रिमझिम बारिश के साथ युवा दिलों के लिए कोलाहल लेकर आता है। जवान दिलों के लिए यह महीना काफी लुभावना होता है। सुहावना मौसम प्यार के रंग को गहरा करता है। ऐसे में मेघों की मस्ती के साथ मुहब्बत से भरे दिलों में भी हलचल शुरू हो जाती है।
अगर आप भी प्रेम में हैं और आपका प्रियतम आपसे दूर है तो आप उसे प्यार से भरी रोमांटिक शायरी भेज सकते हैं। इन्हें पढ़कर आपकी दूरियां नजदीकियों में तब्दील हो जाएंगी। यहां हम आपके लिए टॉप 10 सावन की शायरी लेकर आए हैं। जिन्हें आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को भी भेज सकते हैं।
सावन के लिए बेस्ट शायरी (Sawan Best Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts)
शायरी-1
जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं।।
शायरी-2
तुमसे ही शुरू हुआ यह मोहब्बत का लंबा सफर ,
तुम ही हो,आज भी पहला प्यार और रहोगे उम्र भर।।
शायरी-3
इंद्रधनुष के रंग बादलों की छाया
सावन ने फिर से प्यार का मौसम लाया
अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
बादल गरजे बिजली चमके
सावन में दिल फिर से धड़के।।
Sawan Romantic Shayari in Hindi
शायरी-4
सावन की रुत प्रेम का गीत
हर दिल में जागी नई प्रीत
सावन के झूले पीपल की छाया
तेरी याद ने दिल को सताया।।
शायरी-5
सब्र सब से ताक़तवर हथियार है
अक्ल की माया अपरम्पार है
बे -सब्र और बे -अक्ल का जीना
बड़ा ही मुश्किल और दुश्वार है।।
शायरी-6
पतझड़ दिया था वक्त ने सौगात में मुझे
मैने वक्त की जेब से ‘सावन’ चुरा लिया।।
sawan romantic shayari for love
शायरी-7
नजदीकियों में दूर का मंजर तलाश कर
जो हाथ में नहीं है वो पत्थर तलाश कर
सूरज के इर्द-गिर्द भटकने से फाएदा
दरिया हुआ है गुम तो समुंदर तलाश कर ।।
शायरी-8
अब के सावन में शरारत ये मिरे साथ हुई
मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई ।।
शायरी-9
तुम ही हमारी पहली प्यार की मीठी कहानी हो,
मेरी धड़कनों में बसी वो प्यारी सी रवानी हो।।
नजरें मिलते ही जब तुम दिल में उतर आए,
तब जाना पहला प्यार कैसे दिल में है समाए।।
sawan shayari for gf
शायरी-10
बूंद-बूंद में झलके जैसे तेरे चेहरे की याद
सावन के इस मौसम में हो हर पल तेरी फरियाद।।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Sawan ke geet: सखी-सहेलियों के संग झूला झूलते समय गाएं ये टॉप 5 सावन के गीत, यहां से नोट करें लिरिक्स