Sawan special Last Minute Mehndi Design: सावन के पावन महीने की शुरुआत हो गई है। सावन का पावन महीना अपने साथ कई त्योहारों को लेकर भी आता है। दरअसल, सावन में सोमवार और हरियाली तीज का काफी महत्व है। इन सभी खास मौकों पर महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं। वहीं, 16 श्रृंगार में मेहंदी भी आती है। ऐसे में सुहागिन महिलाएं अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी भी लगाती हैं।
कई बार ऐसा होता है कि काम और कुछ अन्य तैयारियों के कारण महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी नहीं लगा पाती हैं। अगर आप भी अपने हाथों में अभी तक मेहंदी नहीं लगा पाई हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम आपके लिए कुछ खास मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप लगा सकती हैं। यह लास्ट मिनट मेहंदी डिजाइन ट्रेंडी होने के साथ-साथ दिखने में काफी खूबसूरत भी लगेगा।
आप अपने हाथों पर इस सिंपल मेहंदी डिजाइन को भी आसानी से लगा सकती हैं। हाथ की हथेली पर बना मंडला पैटर्न और उंगलियों पर की गई डिटेलिंग इन्हें खास बनाती है। सावन के सोमवार और हरियाली तीज के लिए यह डिजाइन काफी परफेक्ट है।
अगर आप अपने हाथों को क्लासिक लुक देना चाहती हैं, तो यह मेहंदी डिजाइन काफी परफेक्ट है। हरियाली तीज या सावन सोमवार जैसे मौकों के लिए आप इसको ट्राई कर सकती हैं।
आप इस मेहंदी डिजाइन को भी आसानी से लगा सकती हैं। इसमें बेहद सिंपल और एलिगेंट डिजाइन दर्शाया गया है। हार्ट शेप, फूलों और मंडला पैटर्न इस मेहंदी को काफी खास बनाता है।
सावन के सोमवार को आप भी रखेंगे व्रत? जरूर ट्राई करें ये 7 रेसिपी, बॉडी में नहीं होगी कमजोरी
आप अपने हाथों पर कम समय में रिच और डिटेल्ड मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो यह काफी परफेक्ट है। हथेली के बीच बना खाली स्पेस और गोल पैटर्न इसे मॉडर्न टच देता है।