Top Green Banarasi Saree: सावन के पावन महीने में महिलाएं भगवान शिव की पूजा करती हैं। इस दौरान वह पारंपरिक परिधान में भी तैयार होती हैं। खासकर सावन में हरियाली तीज के दिन महिलाएं पारंपरिक लुक के साथ ट्रेंडी दिखने के लिए काफी कुछ ट्राई करती हैं। भगवान शिव को समर्पित सावन के इस पावन महीने में महिलाएं हरे रंग की साड़ियां पहनना काफी पसंद करती हैं।
सावन में पहनें ग्रीन बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी को पारंपरिक और रॉयल लुक का प्रतीक माना जाता है। सावन की हरियाली और उत्सव के इस माहौल में यह साड़ी महिलाओं के लुक को बेहद खास बना देती है। इन साड़ियों पर किया गया जरी और रेशमी काम महिलाओं को ट्रेडिशनल के साथ-साथ रॉयल टच भी देता है।
महिलाएं बनारसी साड़ी को बिंदी, झुमके और कांच की हरी चूड़ियों के साथ मैच करती हैं। ऐसे में अगर आप भी नई नवेली दुल्हन हैं, तो यह आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकता है। अगर आप भी सावन में अपने लुक को ट्रेंडी देना चाहती हैं, तो हम आपके लिए बनारसी साड़ियों के टॉप 10 डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

सावन के पहले सोमवार या फिर हरियाली तीज के लिए आप गहरे हरे रंग की बनारसी साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। आप इसके साथ पारंपरिक गहनों, हरी चूड़ियों और गजरे के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

आप इस तरह की भी बनारसी साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इस तस्वीर में महिला पारंपरिक गहरे हरे रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं, जिस पर गोल्डन बॉर्डर और मोटिफ्स का सुंदर डिजाइन है।



सावन के लिए बेस्ट हैं ये हरे रंग की कुर्ती, लेटेस्ट डिजाइन में मिलेगा परफेक्ट फेस्टिव लुक
