Sawan 2024: अगर शादी के बाद आपका ये पहला सावन है तो आपके लिए और भी खास होना चाहिए। आपको अपने पहले सावन पर चटक हरे रंग के ड्रेस का चुनाव करना चाहिए जो कि सावन में आपकी खूबसूरती को निखार दे। ऐसे में आप चटक हरे रंग के चंदेरी सूट (Chanderi Suit in hindi) को खरीद सकती हैं और इसे ट्राई कर सकती हैं। इनकी खास बात ये होती है ये कपड़ा थोड़ा ग्लोसी सा होता है और पहनने में काफी लाइट होता है। ये एक हवादार और पारदर्शी हाथ से बुना हुआ कपड़ा, अपनी अच्छी गुणवत्ता, उल्लेखनीय बनावट और सांस लेने की क्षमता के लिए जाना जाता है। इस कपड़े को ‘मध्य प्रदेश का गहना’ कहा जाता है जो कि इस मौसम में गर्म गर्मियों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।

सावन में पहनें चंदेरी सूट, जानें इसकी खासियत

चंदेरी सूट डिजाइन, दो धागे से बनता है। इसमें ताना रेशम धागा का होता है, जबकि बाना धागा कपास है जिसका उपयोग आमतौर पर किसी भी कपड़ा उत्पाद में नहीं किया जाता है। बिना गोंद लगे रेशम के ताने-बाने के कारण, कपड़े की बनावट (chatak hara rang Chanderi Suit) किसी तरह बहुत नरम नहीं होती है। इसमें कपड़ा सघन रूप से बुना नहीं जाता। यह पारदर्शी और हल्के वजन का है, गर्मियों में पहनने के लिए बहुत उपयुक्त है।

चंदेरी सूट के प्रकार-Types of Chanderi Suit

चंदेरी सूट के चार प्रकार के होते हैं। लेकिन, ज्यादातर इसमें पुष्प डिजाइन वाले होते हैं। चंदेरी साड़ियों में डिजाइन ताने पर बनाया जाता है इसलिए इसकी बनावट काफी खास होती है। तो इसमें काफी सारे डिजाइन्स आते हैं। जैसे कि

पैंट और कुर्ता डिजाइन

चंदेरी सूट में आप पैंट और कुर्ता डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। आपकी हाईट लंबी है तब भी ये सुंदर लगती है। इसके अलावा पैंट और कुर्ता काफी सुंदर डिजाइन में होता है। इसके दुपट्टे का डिजाइन आपकी खूबसूरती बढ़ा सकती है।

शरारा सूट डिजाइन

शरार सूट डिजाइन काफी सुंदर लगता है और आप इस मौके पर इसका चुनाव कर सकती हैं। इसकी खूबसूरती, आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देगी। इस शरारा सूट को आप झुमके साथ कैरी कर सकती हैं।

फ्रॉक सूट

फ्रॉक सूट पहनना आपकी खूबसूरती को और बढ़ा सकती है। अगर आपकी हाइट छोटी है तब भी ये फ्रॉक आप पर सुंदर लग सकती है। आप इसमें अलग-अलग डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं। तो इस प्रकार से इस सावन आप इन चंदेरी सूट डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं।