बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के आउटफिट में नजर आईं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. दरअसल, फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपना नया कलेक्शन लॉन्च किया है। डिजाइनर के इस कलेक्शन का नाम ‘नूरानियत’ है। इस कलेक्शन में सारा अली खान (Sara Ali Khan Instagram) अलग-अलग और खूबसूरत लहंगों में नजर आ रही हैं।

मनीष मल्होत्रा ने फोटो और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में सारा अली खान ब्लैक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं, जिस पर गोल्डन और सिल्वर रंग की कढ़ाई हो रही है। साथ ही बैकलेस और गहरे गले की चोली उन पर काफी फब रही है।

इसके साथ ही सारा अली खान ने माथे पर बड़ा सा टीका लगाया हुआ है, हाथों में भारी कंगन। साथ ही न्यूड मेकअप और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। सारा अली खान का यह ट्रेडिशनल अंदाज फैन्स को काफी पसंद रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, मनीष मल्होत्रा के इस कलेक्शन की शूटिंग जयपुर में हुई है।

 

इसके अलावा सारा अली खान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अलग-अलग आउटफिट में पोज दे रही हैं। वीडियो को मनीष मल्होत्रा ने ही शेयर किया है।

वहीं, सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिंबा’ में नजर आईं थीं।

हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ रिलीज हुई थी। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वरुण धवन और सारा की यह फिल्म फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आई।

 

अब जल्द ही एक्ट्रेस अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थीं। इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है।