29 साल की सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं। कम उम्र से ही उन्होंने घर चलाने के लिए स्टेज पर गाना और डांस करना शुरू कर दिया था। लेकिन इतना संघर्ष करने के बाद, आज सपना चौधरी लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं। हर‍ियाणवी गानों पर डांस से शुरू हुआ सपना का सफर बिग बॉस और बॉलीवुड तक पहुंच चुका है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, सपना कभी 3100 रुपए कमाती थीं, लेकिन आज वह ऑडी-फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों की मालकिन हैं। आइए जानते हैं सपना चौधरी की लाइफस्टाइल कैसी है-

– रिपोर्ट्स के अनुसार, आज के समय में सपना चौधरी एक गाने के करीबन 5 लाख रुपए चार्ज करती हैं। इतना ही नहीं सपना हरियाणवी गानों के लिए मॉडलिंग भी करती हैं।
– सपना चौधरी बिग बॉस 11 में दिखीं थीं। इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई। इसका सीधा असर उनकी लाइफस्टाल पर दिख रहा है। बता दें कि सपना ने एक एपिसोड के लगभग एक लाख रुपए लिए थे।

पत्रिका के मुताबिक, सपना चौधरी कभी 5 रुपए की आइसक्रीम खाने के लिए भी तरसती थीं। सपना जब 12 साल की थीं, तो उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर ही आ गई थी। यही वजह थी कि उन्होंने सिंगिंग और डांसिंग को अपना करियर बनाया और उसी की मदद से उन्होंने अपने परिवार वालों का ध्यान रखा।

बॉलीवुड में स्पेशल नंबर में दिखीं सपना: बता दें कि सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ में स्पेशल डांस नंबर कर चुकी हैं। अब जल्द ही वह बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्‍ती के साइड इफेक्‍ट’ से बी-टाउन में डेब्यू करने जा रही है। फिल्म में सपना के अलावा टीवी एक्टर्स जुबैर खान,अंजू जाधव और विक्रांत आनंद भी नजर आएंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सपना चौधरी एक महीने में कम से कम 22 से 25 द‍िन कार्यक्रम करती हैं। ऐसे में वह महीने में लगभग एक करोड़ रुपए सिर्फ कार्यक्रमों से ही कमा लेती हैं। सपना चौधरी आज जिस भी मुकाम पर हैं वह अपने दम पर हैं। खुद को वह एक सशक्‍त मह‍िला के रूप में स्‍थाप‍ित कर चुकी हैं। सपना चौधरी के फैन्स उनके हर‍ियाणवी और भोजपुरी गानों पर ठुमके देखने के लिए ख‍िंचे चले आते हैं। इस बात का अंदाजा आपको यूट्यूब पर उनके वीडियो देखकर लगा सकते हैं।