चंदन जिसे संडलवूड के नाम से भी जाना जाता है, इसका इस्तेमाल सालों से स्किन केयर में किया जाता है। हल्दी की तरह ही चंदन का इस्तेमाल ना सिर्फ सौंदर्य प्रसाधनों में किया जाता है बल्कि औषधी के रूप में भी किया जाता है। चंदन का पाउडर एक ऐसी औषधी है जो सिर दर्द से छुटकारा पाने से लेकर मुंहासों तक का बेहतरीन इलाज करता है। यह एक जादुई सामग्री है जो कसौटी पर खरी उतरी है। चंदन पाउडर का इस्तेमाल साबुन बनाने में और कई तरह के स्किन प्रोडक्ट में किया जाता है। चंदन का इस्तेमाल अगर कुछ चीजों को मिलाकर किया जाए तो स्किन की कई समस्याओं से बेहद आसानी से बचाव किया जा सकता है।
गर्मी में चंदन पाउडर (Sandalwood Powder) स्किन की कई परेशानियों को दूर करने में दवा की तरह असर करता है। चंदन पाउडर का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन के दाग-धब्बे दूर होते हैं और स्किन में निखार आता है। इसके एंटी-एजिंग गुण स्किन में कसावट लाते हैं और चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा दिलाते हैं।
डेड स्किन हटाने के लिए चंदन का पाउडर बेहद असरदार साबित होता है। चंदन में मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुण स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। गर्मियों में बढ़ते तापमान और तेज धूप के कारण स्किन को होने वाले नुकसान से बचाने में बेहद चंदन पाउडर असरदार है। ये स्किन को ठंडक देता है और स्किन रैशेज को दूर करता है। चंदन का इस्तेमाल गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी के साथ करें तो मुहांसों का इलाज किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि चंदन का फेस पैक कैसे तैयार करें।
चेहरे के मुहांसे दूर करने के लिए चंदन फेस पैक:
चंदन के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। चंदन का फेस पैक बनाने के लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच चंदन का पाउडर मिलाएं और उसमें एक चम्ंच मुल्तानी मिलाएं और उसे मिक्स कर लें। इन दोनों पाउडर का पेस्ट बनाने के लिए गुलाब जल मिलाएं और इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं।
20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें आपका चेहरा खिला-खिला दिखेगा। ये पैक चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोख लेगा और चेहरे के मुहांसों से निजात दिलाएगा। आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। चेहरे के मुहांंसों को दूर करने में,टैनिंग को रिमूव करने में चंदन का पाउडर बेहद असरदार साबित होता है।