Gogi of Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह ने कल यानी 22 दिसंबर को अपना 19वां जन्मदिन (Samay Shah Birthday) सेलेब्रेट किया। इस साल उनके जन्मदिन के मौके पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘टप्पू सेना’ ने उन्हें खास तरीके से जन्मदिन की बधाईयां दी हैं।

उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से समय शाह को जन्मदिन की बधाईयां दी। ट्वीट कर उन्होंने लिखा – ‘टप्पू सेना के सबसे छोटे लेकिन उतने ही ज़्यादा शरारती गोगी उर्फ समय शाह को हम सभी की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं। फटाफट आप भी बर्थडे विशेज कमेंट सेक्शन में भेजिए।’

वेब सीरिज में काम करने की है इच्छा – फ्री प्रेस जर्नल नाम की वेबसाइट से बात करते हुए समय शाह ने बताया कि टाईम के साथ टेलीविजन का कॉन्सेप्ट भी बदल रहा है और वो भी इसी के साथ बदलाव करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं ये समझता हूं कि लोग वाकई टीवी नहीं देखते हैं, और टीवी को स्मार्ट टीवी से कॉम्पटीशन झेलनी पड़ रही है।’

उन्होंने आगे बताया, ‘टीवी आज नहीं तो कल विंटेज हो जाएगा क्योंकि टीवी का सारा कंटेंट स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है और उसे बिना किसी विज्ञापन या रुकावट के देखा जा सकेगा। ऐसे में अगर मुझे मौका मिलता है वेब सीरीज करने का तो मैं जरूर ही भविष्य में ऐसा कुछ करूंगा।’

TMKOC शो से मिली नई पहचान – समय इस शो की शुरुआत से इसका हिस्सा रहे हैं। उन्हें इस शो की वजह से टेलीविजन इंडस्ट्री में एक खास पहचान मिली है। इतना ही नहीं इस शो की वजह से वो दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बना पाए हैं। दर्शक उन्हें ‘गोगी’ के रूप में बहुत पसंद करते हैं।

इस शो की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो समय सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। उनके कई सारे फैन्स उन्हें वहां भी फॉलो करते हैं। आज भी लोग समय को ‘गोगी’ के नाम से ज्यादा जानते हैं। जानकारों की मानें तो कई बार उनके करीबी भी उन्हें ‘गोगी’ कहकर बुलाते हैं।