खूबसूरत आंखें हमारी ओवर ऑल पर्सनालिटी का आइना है। जो बात हम मुंह से नहीं कह पाते कई बार वो सारी कहानी हमारी आंखें बयान कर देती हैं। हमारी खुशी,हमारे ग़म सब कुछ हमारी आंखों से झलकते हैं। आंखों की खूबसूरती सिर्फ आंखों के छोटे और बड़े साइज से ही वर्णित नहीं होती है बल्कि आंखों के आस-पास के पॉर्शन से भी झलकती है। डार्क सर्कल एक ऐसी परेशानी है जो आंखों की सारी खूबसूरती छीन लेते हैं। आंखों के आस-पास का हिस्सा काला दिखने लगता है और आप हर वक्त बीमार से दिखते हैं। डार्क सर्कल की परेशानी कई कारणों की वजह से होती है। काले घेरों की मुख्य वजह नींद की कमी,शरीर में पानी की कमी, तनाव,धूप,बढ़ता प्रदूषण और अनियमित दिनचर्या है। आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट करते-करते थक गए हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाएं।

सोशल मीडिया पर डार्क सर्कल को दूर करने के लिए होम मेड नाइट क्रीम की रेसिपी देखने को मिली है। हमें एक वीडियो मिला जिसमें बताया गया कि हेल्दी स्किन और डार्क सर्कल को दूर करने में केसर और एलोवेरा जेल का उपयोग करके नाइट क्रीम तैयार की गई है। एलोवेरा और केसर दोनों स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए जादुई असर करते हैं।

डार्क सर्कल कम करने के लिए आप एलोवेरा जेल के जरिए फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि स्किन को भरपूर मात्रा में पोषण देता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।

केसर का इस्तेमाल रोजाना डार्क सर्कल पर करने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। केसर स्किन की रंगत में निखार लाता है। केसर और एलोवेरा का पेस्ट आंखों के पास लगाने से डार्क सर्कल बहुत जल्दी गायब हो जाते हैं। सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव करने में ये क्रीम बेहद असरदार साबित होती है। आइए जानते हैं कि इस क्रीम को कैसे तैयार करें और इसका इस्तेमाल कैसे करें।

केसर और एलोवेरा जेल की नाइट क्रीम कैसे बनाएं

सामग्री
केसर की पत्तियां
2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
2 विटामिन ई कैप्सूल
1 चम्मच बादाम का तेल
गुलाब जल की कुछ बूंदें

केसर और एलोवेरा की नाइट क्रीम कैसे तैयार करें

एक टिश्यू पेपर में केसर के कुछ धागे लपेट लें। तवे पर 1 मिनट तक गर्म करें। केसर की इन पत्तियों को कांच की छोटी बोतल में डाल लें। अब 2 चम्मच ताज़ा एलोवेरा जेल लें और उसमें दो विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। अब इसमें 1 चम्मच बादाम का तेल और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। आपकी नाइट क्रीम तैयार है। इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक इस नाइट क्रीम का इस्तेमाल आंखों के डार्क सर्कल को दूर करता है। डार्क स्किन में निखार लाता है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन की झुर्रियां दूर होती है।

द एस्थेटिक क्लीनिक में सलाहकार स्किन स्पेशलिस्ट, कॉस्मेटिक त्वचा विशेषज्ञ और स्किन सर्जन, डॉ. रिंकी कपूर ने बताया कि किसी भी प्रोडक्ट का असर हर इंसान पर अलग-अलग होता है। किसी भी होम रेमेडी का इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन के प्रकार को समझना जरुरी है। संवेदनशील स्किन पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करें।