Safety tips for sudden Airstrike: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके बदला ले लिया है। इसे ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का नाम दिया गया। यह भारतीय वायुसेना, नौसेना और थल सेना का जॉइंट ऑपरेशन (Indian Army, Navy, Airforce) था। विदेश सचिव ने कहा कि स्थिति संवेदनशील है। अभी और हमले भी किए जा सकते हैं, जिनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना तैयार है। ऐसे में आप कहीं घूमने जा रहे हैं या अपने शहर में हैं तो आपको अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए सचेत रहना चाहिए। अगर आप किसी ऐसी जगह पर ट्रेवलिंग का प्लान कर रहे हैं जो संवेदशील है तो आपको पता होना चाहिए कि अचानक Airstrike या Terrorist Attack होने पर क्या करना चाहिए? यहां हम आपको कुछ सेफ्टी टिप्स बताने की कोशिश कर रहे हैं।
भीड़ में कोई संग्दिध दिखने पर रखें नजर
अगर आप किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर हैं या फिर कहीं ट्रेवल कर रहें तो अलर्ट रहें। किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि या कोई संग्दिध व्यक्ति दिखने पर उसपर नजर बनाकर रखें। कोई भी ऐसी चीज जो आपको अजीब लगे तो उस व्यक्ति को दूर हटने के लिए कहें और सख्ती से डांटे। इतना ही नहीं बिना डरे उससे आइ कॉन्टेक्ट करें।
असुरक्षित महसूस होने पर जोर से चिल्लाएं
अगर आप किसी सुनसान जगह पर हैं या रात में कहीं ट्रेवल कर रहे हैं तो असुरक्षित महूसस होने पर जोर से चिल्लाएं। ताकि आसपास के लोग सतर्क हो सकें। अगर कोई एयर स्ट्राइक या आतंकी हमला हो तो घबराएं नहीं और ये सोचें कि किस रास्ते से भागना या किस जगह छिपना सुरक्षित रहेगा।
पर्स को हथियार की तरह करें इस्तेमाल
अगर कभी कोई अप्रिय घटना होने की संभावना लग रही है तो हिम्मत जुटाएं। अगर आप महिला हैं और आपके पास बैग है तो आप संग्दिध व्यक्ति पर उससे वार करें। ऐसा करने से आपको वहां से भागने का मौका मिल जाएगा। इसके अलावा आप हेयरक्लिप, सेफ्टी पिंस का भी यूज सुरक्षा के लिए कर सकती हैं।
संग्दिध व्यक्ति पर ऐसे करें प्रहार
अगर कोई हमला होता है तो सीधे संग्दिध व्यक्ति पर वार करें। कोशिश करें कि उसकी आंख में चोट लगे। या फिर उसके घुटने या नाजुक हिस्से (प्राइवेट पार्ट) पर वार करें। ऐसा करने से आपको वहां से दूर जाने का मौका मिल जाएगा।
डरें नहीं बल्कि खुद पर रखें भरोसा
आप भारत में पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन किसी भी अप्रिय घटना की आशंका दिखे तो भी घबराए नहीं बल्कि धैर्य और खुद पर भरोसा रखें। आप शांत रहेंगे तो कठिन से कठिन समय में भी कुछ अच्छा हल सोच पाएंगे।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं करता है।