कई लोगों को गार्डनिंग की शौक होती है, जिसके कारण वे अपने घर पर ही तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। ऐसे ही कई लोग अपने होम गार्डन में गुलाब का पौधा भी लगाते हैं। दरअसल, गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है। ऐसे में इसे लगाने से गार्डन की शोभा और भी बढ़ जाती है। हालांकि, कई बार बारिश के मौसम में पौधों में फूल नहीं खिलते हैं। अगर आपके गुलाब के पौधों में भी फूल नहीं आ रहे हैं, तो आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इससे डालियां फूलों से लद जाएंगी।

समय-समय पर करें पौधों की छंटाई

बारिश के मौसम में गुलाब की छंटाई जरूर करनी चाहिए। इससे पौधे में नई डालियां आती हैं, जिन पर नए-नए फूल खिलते हैं। आप हर महीने पौधों की हल्की छंटाई कर सकते हैं। इससे आप पौधे को अपनी मनपसंद रूप भी दे सकते हैं।

जलभराव का रखें विशेष ध्यान

गुलाब के पौधे को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में बारिश के मौसम में अगर गुलाब के पौधे में अधिक जलभराव हो जाए, तो तुरंत जल निकासी कराएं। अगर पौधे को गमले में लगाया है, तो बारिश के समय इसे शेड के नीचे भी रख सकते हैं।

समय-समय पर डालें खाद

किसी भी पौधे में फूल आने के लिए मिट्टी में पोषण का होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप हर 15 दिन पर मिट्टी में वर्मी कम्पोस्ट, गोबर की खाद या सरसों की खली डाल सकते हैं। इससे पौधों में नई कलियां आने लगती हैं। आप पौधों में फॉस्फोरस युक्त खाद भी डाल सकते हैं।

गुलाब के पौधे में फूल न आएं तो क्या करें? इन 5 आसान टिप्स से फूलों से लद जाएंगी डालियां

नीम तेल का करें छिड़काव

बारिश के मौसम में पौधों पर कई बार कीड़े या फफूंदी लग जाती है। इससे बचाव के लिए आप नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं। इससे कीड़े दूर रहते हैं।

पके आम जल्दी नहीं होंगे खराब, स्टोर करते समय इन बातों का रखें ध्यान

पौधे को धूप में रखें

बारिश के मौसम में कई बार धूप नहीं निकलती। ऐसे में जब भी धूप निकले, गमले को कुछ समय के लिए धूप में जरूर रखें।