हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। ऐसे में चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने के साथ न जाने क्या-क्या उपयोग करते रहते हैं। कुछ लोग तो अपने चेहरे पर ब्यूटी ट्रीटमेंट्स भी कराते हैं। हालांकि, इससे कुछ समय के लिए त्वचा पर चमक आती है, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप अपने चेहरे पर गुलाब की पंखुड़ियों से बने फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। इसे लगाने से त्वचा काफी मुलायम होगी और इसमें किसी तरह के केमिकल न होने से स्किन को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

दरअसल, गुलाब की पंखुड़ियां त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन C और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। आप गुलाब की पंखुड़ियों से फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे त्वचा ग्लोइंग, मुलायम और हाइड्रेटेड बनी रहती है।

फेस पैक लगाने के फायदे

गुलाब की पंखुड़ियों से बना फेस पैक त्वचा को डीप हाइड्रेशन देता है और डलनेस और टैनिंग को भी कम करता है। इसे लगाने से मुंहासे और जलन भी शांत होती है। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

गुलाब की पंखुड़ियों से फेस पैक कैसे बनाएं?

फेस पैक बनाने की सामग्री

10- ताजे गुलाब की पंखुड़ियां
दो बड़ा चम्मच कच्चा दूध
1 चम्मच चंदन पाउडर
1 चम्मच शहद
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

गुलाब की पंखुड़ियों से फेस पैक बनाने की विधि

गुलाब की पंखुड़ियों से फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले इसको अच्छे से धो लें और कुछ देर के लिए दूध में भिगो दें। अब इन भीगी पंखुड़ियों को मिक्सी में पीस लें और एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इसमें शहद और चंदन पाउडर के साथ मुल्तानी मिट्टी भी मिलाएं और सही से मिक्स कर लें। आप इसमें गुलाब जल भी डाल सकते हैं। इससे पेस्ट स्मूद हो जाएगा।

चेहरे पर कैसे लगाएं?

चेहरे पर इस फेस पैक को लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें। अब इसको ब्रश या उंगलियों से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसको करीब 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। अब गुनगुने पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे को धो लें। चेहरे से इसको साफ करने के बाद अंत में मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िएः गर्मी का सुपरफूड है लीची, लू से बचाने में करता है मदद; स्किन पर लाता है ग्लो