Happy Rose Day 2021 Date, Wishes Images, Quotes, Greetings: दुनिया भर में 7 फरवरी (रविवार) को रोज डे मनाया जाता है, इस दिन के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। रोज डे पर लोग अपने साथी, चाहने वालों, दोस्तों व परिवार के लोगों को गुलाब भेंटकर अपना प्यार जताते हैं। रोज डे को लेकर कई किस्से सुनाए जाते हैं, कहा जाता है कि बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बेहद पसंद था और इसलिए उनके शौहर नूरजहां की खुशी के लिए उन्हें गुलाब भेजा करते थे। लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। वहीं, पीला गुलाब दोस्तों को देने की परंपरा है। पिंक गुलाब दयालुता की पहचान होती है।
इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को गुलाब तो भेजते ही हैं, साथ में कुछ प्यार भरे संदेशों को भेजकर भी अपने साथी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं –
1. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बीता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता है।
2. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।
3. हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
4. गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
5. गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है।।
हैप्पी रोज डे
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
अगर कुछ बनना है तो
गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ
में भी खुशबू छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फेंक देता है।
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2021
अगर आप किसी के अच्छे दोस्त हैं और अपने दोस्त से बहुत प्यार करते हैं और इस वेलेंटाइन वीक उससे अपने दोस्ती प्यार का इजहार करना चाहते है तो आप अपने दोस्त पीला गुलाब तोहफे में दे सकते हैं. पीले रंग को दोस्ती की गहराई का दर्शाने वाला माना जाता है
'वैलेंटाइन वीक' के पहले दिन यानी लव व फीलिंग्स के महकते कॉम्बिनेशन रोज डे पर शुभकामनाओं का दौर ठीक रात 12बजे से शुरू हो जाता है। कोई अपनी प्रेमिका को रोज डे विश करता है तो कोई भावनात्मक रूप से किसी अजनबी से जुड़ने के लिए उसकी तारीफ गुलाब के फूल से तुलना कर गुलाब भेजता है।
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाए लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शरुआत बन जाए।
फूल ही फूल याद आते हैं
आप जब जब भी मुस्कुराते हैं
खुदा की कसम हम आपको बहुत चाहते हैं
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कमबख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाए मौसम,
धड़कते हुए अरमानों को सुरमई शाम दे दें
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं
इस दिन लोगों में फूलों को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। वेलेंटाइन डे सप्ताह के पहले दिन यानी प्यार और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए रोज डे पर शुभकामनाओं का दौर राज 12 बजे से ही शुरू हो जाता है। कोई अपनी प्रेमिका को रोज डे विश करता है तो कोई प्यार भरा संदेश भेजता है।
लाल गुलाब प्यार और इज्जत को दर्शाता है। पिंक गुलाब का मतलब होता है- दया और सज्जनता। येलो गुलाब का मतलब है- यह दोस्ती का प्रतीक है। उसके साथ ही यह रंग वादा और नई शुरुआत का चिह्न माना जाता है। सफेद गुलाब का मतलब होता है- आध्यात्मिक प्यार और शुद्धता। लैवेंडर को पहली नजर के प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऑरेंज गुलाब का मतलब होता है- कामुक इच्छा और आकर्षण। काले गुलाब का मतलब होता है- निधन, दुख और किसी को खो देना। वहीं ग्रीन गुलाब का मतलब होता है- जिंदगी, वृद्धि और उत्साह।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बीता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता है।
गुलाब जैसी हो,
गुलाब लगती हो,
हल्का सा जो मुस्कुरा दो,
तो लाजवाब लगती हो
तेरे बगैर किसी और को देखा नही मैंने,
सूख गया तेरा गुलाब मगर फेका नहीं मैंने
हैप्पी रोज डे
कांटों से घिरा रहता है,
फिर भी गुलाब खिला रहता है
हैप्पी रोज डे
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तेरे होने का एहसास मेरी सांसें बयां कर जाती है,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है,
जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं।।
हैप्पी रोज डे
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या प्यारा सा उपहार दूं,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।।
प्यार के समुंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।।
हैप्पी रोज डे