पति का जन्मदिन किसी भी पत्नी के लिए बेहद खास अवसर होता है। इस दिन को कई महिलाएं खास बनाती हैं और पति के लिए गिफ्ट्स, सरप्राइज पार्टी या डिनर की प्लानिंग भी करती हैं। ऐसे में अगर आप भी पति के जन्मदिन को खास बनाना चाहती हैं, तो उन्हें जन्मदिन पर कुछ खास संदेशों से बधाई भी दे सकती हैं।
जन्मदिन पर पति को कराएं स्पेशल फील
दरअसल, प्यार और अपनापन जताने वाले रोमांटिक संदेश पति को स्पेशल फील कराते ही हैं, साथ ही आपके रिश्ते को और मजबूत भी बनाते हैं। ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि इस जन्मदिन पर पति को क्या कहें जिससे वह खुश हो जाएं, तो हम आपके लिए यहाँ कुछ खास रोमांटिक संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप उन्हें भेज सकती हैं।
पति के जन्मदिन को बनाएं खास
अगर आप पति के जन्मदिन को स्पेशल बनाना चाहती हैं, तो आप किसी कार्ड पर कुछ खास संदेश लिखकर उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। इसके अलावा, पति की पसंदीदा फोटो का कोलाज बनाकर उसे फोटो फ्रेम करा सकती हैं।
हस्बैंड के जन्मदिन के लिए रोमांटिक मैसेज
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी सी लगती है,
तेरी मुस्कान से ही मेरी खुशियां सजती हैं।
जन्मदिन पर दुआ है मेरी सिर्फ इतनी,
हर घड़ी तेरी जिंदगी में खुशियां ही बसती हैं।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारे पति।
तू है तो मेरी हर सुबह खूबसूरत हो जाती है,
तेरी हंसी से मेरी रूह भी खिल जाती है।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे हमसफर,
तुझसे मेरी हर धड़कन जुड़ जाती है।
हैप्पी बर्थडे प्यारे पति!
तेरे साथ हर पल जन्नत जैसा लगता है,
तेरे बिना तो दिल भी अधूरा लगता है।
जन्मदिन पर कहना चाहूंगी सिर्फ इतना,
तू ही मेरा प्यार, तू ही मेरा तकदीर बनता है।
Happy Birthday to My Husband
मेरे ख्वाबों का राजकुमार तू ही तो है,
मेरे दिल की धड़कन का सुर तू ही तो है।
जन्मदिन पर दुआ करती हूं ये मेरी,
मेरी जिंदगी का हर सफर तू ही तो है।
जन्मदिन मुबारक मेरे हमसफर!
तेरे बिना जिंदगी वीरान लगती है,
तेरे साथ ही ये दुनिया जन्नत लगती है।
हैप्पी बर्थडे माय लव,
तेरे संग ही मेरी हर पहचान लगती है।
हैप्पी बर्थडे प्यारे पति!
तेरे प्यार में ही मेरी दुनिया सजी है,
तेरी बाहों में ही मेरी खुशियां बसी हैं।
जन्मदिन पर कहना चाहती हूं इतना,
तेरे बिना मेरी रूह भी अधूरी सी रही है।
हैप्पी बर्थडे माय लविंग हस्बैंड!
मेरे हर दिन का उजाला तुमसे है,
मेरे चेहरे की मुस्कान बस तुमसे है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे जीवनसाथी,
मेरे प्यार का हर जज्बा तुमसे है।
जन्मदिन की बधाई पतिदेव!
मेरे अरमानों का तू ही तो आसमान है,
तेरे बिना मेरा हर सपना वीरान है।
जन्मदिन पर कहना चाहती हूं सिर्फ इतना,
तेरे साथ ही मेरी पूरी पहचान है।
जन्मदिन मुबारक मेरे हमसफर!
तेरी धड़कन से ही मेरी सांसें चलती हैं,
तेरी यादों से ही मेरी रातें ढलती हैं।
जन्मदिन पर तेरे लिए दुआ है मेरी,
मेरी दुआओं से ही तेरी खुशियां पलती हैं।
जन्मदिन की बधाई पतिदेव!
तेरे बिना हर पल अधूरा सा लगता है,
तेरे साथ ही ये जहां पूरा लगता है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान,
तेरे संग ही मेरा हर ख्वाब सुनहरा लगता है।
लव यू प्यारे पति। जन्मदिन मुबारक हो!