Gujrat Assembly Election: भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Indian Cricketer Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) गुजरात विधानसभा चुनाव में 0जामनगर नार्थ सीट (Jamnagar North Election) से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। रिवाबा की पहचान एक समाजसेवी और कारोबारी के रूप में भी है। वह फूड बिजनेस में हैं और रेस्टोरेंट चलाती हैं।

रिवाबा जडेजा के पास करोड़ों की संपत्ति, गहने और कई घर (Rivaba Jadeja property, Houses) हैं। रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने नामांकन के वक्त चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है, उसमें अपनी प्रॉपर्टी से लेकर घर, गाड़ी, कारोबार समेत तमाम जानकारी दी है।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई, फिर राजनीति में आईं

रिवाबा जडेजा का जन्म 2 नवंबर 1990 को गुजरात के राजकोट (Rajkot) में हुआ है। उनके पिता का नाम हरदेव सिंह सोलंकी और मां प्रफुल्लबा सोलंकी हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) को दिए हलफनामे में रिवाबा ने बताया है कि उन्होंने जीटीयू अहमदाबाद (GTU Ahmedabad) से बीई मैकेनिकल की पढ़ाई की है।

कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं रिवाबा? (Rivaba Jadeja Property)

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, रविंद्र जडेजा और रिवाबा के पास कुल संपत्ति 97.35 करोड़ की संपत्ति है जिसमें से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम पर 70.48 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। अगर चल संपत्ति की बात करें तो रिवाबा-रविंद्र जडेजा के पास कुल 64.3 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें रिवाबा (Rivaba Jadeja Property) के नाम पर 57.60 लाख रुपये की प्रॉपर्टी और रविंद्र जडेजा के नाम पर 37.47 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

इसके अलावा अचल संपत्ति की बात करें तो दोनों के पास 33.5 करोड़ की अचल संपत्ति है। यह पूरी संपत्ति रविंद्र जडेजा के नाम पर ही है। रिवाबा के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।

1 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की मालकिन हैं रिवाबा

रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के पास करीब एक करोड़ रुपये के गहने हैं। इसमें सोना, चांदी, हीरे के गहने भी शामिल हैं।

रिवाबा के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं

रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने हलफनामे में बताया है कि उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है। वहीं, पति रविंद्र जडेजा के पास तीन लग्जरी गाडियां हैं (Ravindra Jadeja’s Cars)। जिसमें फॉक्सवैगन पोलो जीटी (Volkswagen Polo GT), एक फोर्ड एंडेवर और एक ऑडी (Audi) शामिल है।

गुजरात के 3 शहरों में 6 मकान

बीजेपी नेता रिवाबा जडेजा ने बताया है कि उनके पास गुजरात के तीन शहरों, अहमदाबाद, राजकोट और जामनगर में कुल 6 मकान हैं। इसके अलावा राजकोट और जामनगर में कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स और दुकानें भी हैं। रिवाबा के खिलाफ कोई आपराधिक केस नहीं है।

रेस्टोरेंट बिजनेस में भी हिस्सेदारी

रिवाबा जडेजा ने बताया है कि राजकोट के जड्डू फूड फील्ड रेस्टोरेंट में उनकी 50 फीसदी की हिस्सेदारी भी है। आपको बता दें कि रिवाबा (Rivaba Jadeja), राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना (Karni Sena) की नेता भी रह चुकी हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं। रिवाबा ने साल 2016 में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा से शादी की थी।