Mukesh Ambani Car Collection: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं। ‘ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स’ की रियल टाइम नेटवर्थ के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 71.2 बिलियन डॉलर के करीब है। निजी तौर पर बेहद नम्र और जमीन से जुड़े माने जाने वाले मुकेश अंबानी के बारे में कहा जाता है कि वे आज भी बगैर अपनी मां का आशीर्वाद लिए घर से बाहर नहीं निकलते हैं। बता दें कि अंबानी के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उन्हें विंटेज गाड़ियों का भी शौक है। सुरक्षा की दृष्टि से उनके पास कई बुलेटप्रूफ कार भी हैं। इसी बीच खबर है कि उनके काफिले में तीन नई कारें शामिल हुई हैं। आइए जानते हैं –
Cartoq के मुताबिक कुछ दिनों में अंबानी परिवार में 3 नई गाड़ियां आई हैं। पिछले साल ही इन गाड़ियों के लिए ऑर्डर किया था। इनमें रॉल्स रॉयस कलिनन, मासेराती लेवांटे एसयूवी और बेंटले बेंटायगा शामिल हैं।
रॉल्स रॉयस कलिनन (Rolls Royce Cullinan) – खबर के मुताबिक मुकेश अंबानी इस गाड़ी के मॉडल को खरीदने वाले शुरुआती लोगों में से एक हैं। इससे पहले 2019 में भी उन्होंने यही गाड़ी ली थी। इस गाड़ी का रंग आर्कटिक सफेद है जिसे अंबानी परिवार ने इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। बता दें कि इस लग्जरी गाड़ी की कीमत 6.95 करोड़ से शुरू होती है।
बेंटले बेंटायगा (Bentley Bentayga facelift) – पिछले साल ही इस कंपनी की नई मॉडल का खुलासा हुआ था जो अब मुकेश अंबानी के घर की शान बढ़ा रही है। फेसलिफ्ट बेंटले बेंटायगा को खरीदने वाले पहले भारतीय अंबानी हैं। सफेद रंग की इस गाड़ी से पहले उनके पास इस कंपनी की दो गाड़ियां और थीं। कंपनी की अन्य गाड़ियों की कीमत करीब साढ़े 3 करोड़ से होती है।
मासेराती लेवांटे एसयूवी (2021 Maserati Levante) – कई बड़े व नामचीन सितारों के पास ये गाड़ी मौजूद है। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के नीचे इस गाड़ी को देखा गया है।
इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास 170 के करीब गाड़ियां हैं। पूरी तरह से बुलेटप्रूफ BMW 670Li, ऐस्टन मार्टिन रैपिड, रॉल्स रॉयस फैंटम, बेंटली कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर जैसी गाड़ियां हैं।
