Reuse waste Candles ideas: पूरे देश में कल यानी 31 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। लोग अपने घरों को दिये और मोमबत्ती से सजाए थे। वहीं, दिवाली के अगले दिन कई मोमबत्ती आधी जलने के बाद बुझी हुई पाई जाती है। ऐसे में कई लोग इसको फेंक देते हैं।

पिघली मोमबत्ती को कैसे करें यूज?

दिवाली पर जलाए गए मोमबत्ती को अगर फेंकने का प्लान बना रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। दरअसल, आप भी पुरानी मोमबत्ती या पिघली हुई मोमबत्ती को फिर से सजावट के रूप में यूज कर सकते हैं। पुरानी मोमबत्ती बहुत काम की है। इसको कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैंडल लाइट डिनर के लिए बनाएं मिट्टी का दिया

दिवाली के मौके पर घर को सजाने के लिए रंग-बिरंगी मोमबत्तियों का उपयोग किया जाता है। हालांकि, मोमबत्ती जलकर पिघल जाती है, जिसको फेंकने की बजाय आप इसका दोबारा रीयूज कर सकते हैं। आप इससे कैंडल लाइट डिनर के लिए मोमबत्ती बना सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले बची हुई मोमबत्ती को इकट्ठा कर लें। अब आप इसको गर्म कर लें और एक मिट्टी के दिये के बीच में धागा लगाएं। फिर आप इसमें गरम मोम डालें। कुछ समय तक उसको जमने के लिए छोड़ दें। अब आपका कैंडल लाइट डिनर के लिए मिट्टी का दिया तैयार है।

घर पर ही बनाएं अरोमा कैंडल

दिवाली पर बची मोमबत्ती से आप अपने घर पर ही अरोमा कैंडल बना सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले बची हुई मोमबत्ती को इकट्ठा करें और एक बर्तन में लेकर इसको पिघलाएं। अब इसमें लौंग, कपूर,  एसेंशियल ऑयल और तेजपत्ता को डालें। अब सिलिकॉन मोल्ड में धागा लगाएं और पिघली हुई मोमबत्ती को डाल दें। कुछ देर बाद अरोमा कैंडल तैयार हो जाएगा।