Renuka Shahane and Ashutosh Rana Lovestory: आज से करीब 26 साल पहले, 1994 में फिल्म आई थी ‘हम आपके हैं कौन’ जिसमें रेणुका शहाणे ने पूजा का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी शादी राजेश नाम के शख्स से हुई थी, एक्टर मोहनीश बहल ने ये भूमिका निभाई थी। रील लाइफ में अरेंज मैरिज करने वालीं रेणुका ने असल जिंदगी में लव मैरिज किया है। कई हिंदी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके एक्टर आशुतोष राणा उनके जीवनसाथी हैं। हालांकि, ये रेणुका की दूसरी शादी थी, इससे पहले मराठी थियेटर लेखक व निर्देशक विजय केंकरे से हुई उनकी अधिक दिनों तक नहीं टिक पाई थी। आइए जानते हैं रेणुका और आशुतोष की दिलचस्प प्रेम कहानी –

फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई पहली मुलाकात: बतौर रिपोर्ट्स, रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा की पहली मुलाकात हंसल मेहता के फिल्म ‘जयते’ की सेट पर हुई थी। खुद को रेणुका का बहुत बड़ा प्रशंसक बताते हुए आशुतोष ने कहा था कि उन दिनों ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म आ चुकी थी और वो रेणुका के काम से बेहद प्रभावित थे। हालांकि, रेणुका उस वक्त उन्हें नहीं जानती थीं।

लिफ्ट किया था ऑफर: पहली ही मुलाकात में दिल हार बैठे आशुतोष बताते हैं कि उस दिन तकरीबन आधे घंटे तक दोनों ने बात की, इससे ये पता चला कि दोनों के ही विचार बेहद मिलते हैं। इसके बाद देर रात हो चुकी थी तो आशुतोष ने उन्हें घर पहुंचाने के लिए लिफ्ट ऑफर की। आशुतोष बताते हैं कि उस समय वो चेंबूर और रेणुका दादर में रहती थीं। लिफ्ट के लिए पूछने के बाद रेणुका ने मजाकिया लहज़े में कहा कि बचपन से मैं मुंबई में ही रही हूं पर अब तक कोई ऐसा मार्ग नहीं देखा जो जुहू से दादर होते हुए चेंबूर जाता हो। फिर दोनों हंस पड़े।

रेणुका से 4 साल छोटे हैं आशुतोष: इसके बाद कुछ समय तक मैसेज व फोन के जरिये दोनों में बातचीत होती रही। तीन महीने बाद एक प्यारी कविता के जरिये आशुतोष ने रेणुका को प्रपोज़ किया था। बता दें कि आशुतोष राणा रेणुका शहाणे से 4 साल छोटे हैं। हालांकि, इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए दोनों ने 25 मई 2001 को शादी की। दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम शौर्यमान राणा और सत्येंद्र राणा है।

प्रसिद्धि में नहीं आई है कोई कमी: कुछ ही फिल्मों में नज़र आई़ं रेणुका शहाणे आज भी बेहद फेमस हैं। इन दिनों उनके द्वारा निर्देशित फिल्म ‘त्रिभंग’ को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर हाल में ही रिलीज हुई है। वहीं, कई यूट्यूब के वेब सीरीज़ में भी रेणुका नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा, कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वो बेहद सक्रिय हैं।