नेल पेंट लगाना यूं तो सभी लड़कियों को पसंद होता है। कुछ लड़कियां बदल-बदल कर नेल पेंट लगाना पसंद करती हैं। लेकिन जब आपको किसी पार्टी में जाना हो और नाखूनों पर ऐसा पेंट लगा हो, जो आपके आउटफिट से मेल ना खाए। तो ऐसे में आप रिमूवर का इस्तेमाल करने की सोचती हैं। हालांकि, कई बार जरूरत पड़ने पर घर में नेल पॉलिश रिमूवर नहीं मिलता। ऐसे में हम आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से नेल पेंट हटा सकती हैं।
सिरका और नींबू का रस: नेल पॉलिश हटाने के लिए सिरका कारगर साबित हो सकता है। सिरके और नींबू के इस्तेमाल से पहले अपने हाथों को 10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद एक कटोरी में सिरका लें, जिसमें नींबू के रस को अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद मिश्रण में रुई भिगोकर अपने नाखून पर 20 सेकंड के लिए लगाकर रखें। इससे आपकी नेल पॉलिश तुरंत हट जाएगी।
टूथपेस्ट: नेल पॉलिश को हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल सुनने में भले ही अटपटा लगे। लेकिन यह नेल पॉलिश निकालने का कारगर उपाय है। इसके लिए थोड़ा-सा टूथपेस्ट लें और अपने नाखूनों पर लगा लें। फिर रुई की मदद से नाखनों को धीरे-धीरे रगड़ें, इससे आपके नाखून पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।
अल्कोहल: अल्कोहल से भी नेल पेंट को हटाया जा सकता है। इसके लिए रुई को अल्कोहल में भिगो लें, फिर नाखूनों पर धीरे-धीरे मसाज करें। इससे आपके नाखूनों से नेल पेंट पूरी तरह से हट जाएगी।
पुरानी नेल पॉलिश का करें इस्तेमाल: बता दें, हर नेल पॉलिश में रिमूवल का भी गुण होता है। ऐसे में आप पुरानी नेल पॉलिश को अपने नाखूनों पर लगाएं, फिर तुरंत रुई से नाखून साफ कर लें। नेल पॉलिश हटाने के बाद अपने हाथों और नाखूनों पर अच्छे से मॉइश्चराइजर लगाएं।
नींबू: नाखूनों से नेल पेंट हटाने केलिए अपने उंगलियों को पहले गर्म पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए रखें। फिर तुरंत नींबू को नाखूनों पर लगाएं। नाखूनों पर नींबू को उस तरह से लगाएं, जिस तरह आप रिमूवर को लगाती हैं। इससे नेल पॉलिश पूरी तरह से निकल जाएगी।