अक्तूबर का महीना लग चुका है और सर्द मौसम का अहसास स्किन को होने लगा है। बदलते मौसम में स्किन में ड्राईनेस तेजी से बढ़ रही है। स्किन रूखी, बेजान और खुरदुरी महसूस होने लगी है। इस मौसम में ड्राई स्किन के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं। पानी का कम सेवन करना, मेडिकल कंडीशन, हार्श साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन की ड्राईनेस बढ़ने लगती है।

ठंडी, हवादार स्थितियां, कम नमी वाली जलवायु में रहने से स्किन में ड्राईनेस की परेशानी बढ़ने लगती है। इस मौसम में ज्यादा नहाने से या फिर स्किन को रगड़ने से भी स्किन की ड्राईनेस बढ़ने लगती है। बदले मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखना और स्किन को मॉइश्चराइज रखना बेहद जरूरी है।

इस मौसम में हाथ-पैर,चेहरे, कोहनी और मुंह पर ड्राईनेस ज्यादा होती है। इस ड्राईनेस को दूर करने के लिए आप दूध की मलाई का इस्तेमाल करें। दूध की मलाई एक ऐसा असरदार नुस्खा है जिसका इस्तेमाल करके आप स्किन की ड्राइनेस दूर कर सकते हैं और स्किन को बदलते मौसम में भी हेल्दी रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि बदलते मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए और स्किन की केयर करने के लिए दूध की मलाई का इस्तेमाल कैसे असरदार साबित होता है।

मलाई के स्किन के लिए फायदे

दूध की मलाई का इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत में निखार आता है और स्किन की सफाई होती है। मलाई का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन पोर्स की गहराई से सफाई होती है। इसका इस्तेमाल स्किन की गंदगी को दूर करने में असरदार साबित होता है। मलाई स्किन पर स्क्रब की तरह असर करती है। चेहरे पर जमा गंदगी को अंदर से साफ करती है और टैनिंग को रिमूव करती है।

ड्राई स्किन के लिए मलाई का इस्तेमाल कैसे करें

1.स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए एक चम्मच मलाई लें और उसमें एक चम्मच शहद का मिलाएं। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और चेहरे पर मसाज करें। कुछ देर मसाज करने के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

2.स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए मलाई के साथ नींबू का इस्तेमाल करें। विटामिन सी से भरपूर नींबू स्किन के लिए बेहतरीन टॉनिक है। इसके साथ क्रीम का इस्तेमाल करने से स्किन के लिए इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। नींबू को मलाई के साथ मिलाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और 15 मिनट तक लगा रहने दें। कुछ देर बाद पानी से चेहरे को वॉश करें।

3.मलाई के साथ करें गुलाब जल का इस्तेमाल। दूध की मलाई लें और उसे हथेली पर मसलें और उसमें कुछ बूंदे गुलाब जल की मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। इस मलाई का इस्तेमाल स्किन पर सर्कुलर मोशन में कीजिए। मसाज करने के बाद इसे स्किन पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। कुछ देर बाद कॉटन से चेहरे को साफ कर लें।