Money plant care tips in hindi: मनी प्लांट हम सभी के घरों में देखने को मिल जाते हैं। ये पौधे कभी घरों के अंदर तो कभी ऑफिस एरिया में आपको मिल जाएंगे। लोग इसे अपने डेस्क पर लगाकर रखते हैं। लेकिन, चाहे पानी वाला मनी प्लांट तो फिर मिट्टी वाला, कई बार ये तेजी से सूखने लगते हैं और समझ नहीं आता कि इसका कारण क्या है। अगर आप मनी प्लांट के सूखने का कारण समझ लें तो इसके लिए कोई उपाय निकालकर इस पौधे को मरने से बचा सकते हैं और फिर इसकी ग्रोथ बढ़ा सकते हैं। क्यों और कैसे, जान लेते हैं इस बारे में विस्तार से।
मनी प्लांट कब सूख जाता है-Reasons for dying money plant
लंबे समय तक मनी प्लांट का पानी न बदलना
लंबे समय तक जब आप मनी प्लांट का पानी नहीं बदलते तो मनी प्लांट सूख सकता है। इसकी वजह से होता ये है कि मनी प्लांट को न्यूट्रिशन नहीं मिलता और इसकी ग्रोथ नहीं होती। इसके अलावा पानी में न्यूट्रिशन न होने की वजह से मनी प्लांट की नई जड़ें नहीं आतीं और फिर इसकी वजह से पौधा सूखने लगता है। फिर मनी प्लांट पूरी तरह से सूख जाता है और मर जाता है।

मनी प्लांट की मिट्टी खराब हो जाना
मिट्टी को अगर आप हर कुछ दिनों पर गुड़ाई न करें और इसमें खाद न मिलाएं तो ये मिट्टी खराब हो जाती है और फिर इसमें लगा पौधा मरने लगता है और इसकी ग्रोथ प्रभावित हो जाती है। इतना ही नहीं इस मिट्टी में मनी प्लांट पूरी तरह से खराब हो जाता है और फिर पौधा सूख जाता है और ये मर जाता है। तो हर दिनों पर मिट्टी गुड़ाई करें और फिर इसमें एनपीके (NPK) मिलाएं।
तेज धूप में या बहुत ठंडी जगहों पर मनी प्लांट रख देना
तेज धूप में मनी प्लांट को रखने से पेड़ सूखने लगते हैं और फिर इनकी ग्रोथ पूरी तरह से थम जाती है। ऐसे ही जब आप पौधे को बस छांव में रख देते हैं तब भी इसकी ग्रोथ प्रभावित हो सकती है। इसलिए इसे ऐसी जगह पर रखें जहां धूप आए पर हल्की धूप आए। ताकि पौधे की ग्रोथ भी हो और पौधे सूखे भी न। तो इन तमाम टिप्स को अपनाएं और मनी प्लांट को हेल्दी रखें। आगे पढ़ें खीरा गमले में कैस लगाएं? जान लें क्यों यही सही समय है इस सब्जी को लगाने का