Real Or Fake Sindoor: सिंदूर को सुहागिन महिलाओं का गहना कहा जाता है। हर विवाहित महिला अपने पति के नाम का सिंदूर लगाती है और पति के रहते उसे अपने से कभी दूर नहीं करती है। विवाह के समय का एक चुटकी सिंदूर पति-पति के बीच पवित्र रिश्ते को बताता है।
मार्केट में मिल रहा नकली सिंदूर
वैसे, क्या आपने कभी सुना है कि मार्केट में बड़े पैमाने पर नकली सिंदूर मिल रहा है? जी हां, मिलावटी के इस दौर में भी पति-पत्नी के बीच पवित्र रिश्ते को दर्शाने वाले इस सिंदूर में भी मिलावट हो रही है। ऐसे में सिंदूर लगाने से पहले इसकी असली और नकली की पहचान करना काफी जरूरी है। दरअसल, नकली सिंदूर में हानिकारक तत्व होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
असली-नकली सिंदूर की पहचान कैसे करें?
रंग और चमक देख करें पहचान
आप असली सिंदूर की पहचान रंग और चमक को देखकर कर सकती हैं। असली सिंदूर का रंग गहरा लाल या सिंदूरी होता है। यह थोड़ा मटमैला या सूखा लगता है। वहीं, नकली सिंदूर तेज लाल रंग का होता है और यह काफी अधिक शाइनिंग देता है।
पानी टेस्ट
पानी टेस्ट के माध्यम से भी आप असली सिंदूर की पहचान कर सकती हैं। इसके लिए एक चुटकी सिंदूर को पानी में डालें और इसको मिलाएं। असली सिंदूर नीचे बैठ जाएगा और पानी का रंग ज्यादा नहीं बदलेगा। वहीं, नकली सिंदूर पानी में तुरंत घुलने लगेगा और इसका रंग गाढ़ा लाल हो जाएगा।
स्किन पर रगड़ें
स्किन पर आप सिंदूर को भी रगड़ सकती हैं। इसके लिए थोड़ी सी सिंदूर को अपने हाथों पर रगड़ें। असली सिंदूर को लगाने से खुजली या जलन की समस्या नहीं होती है। वहीं, नकली सिंदूर को लगाने से जलन, खुजली या लाल चकत्ते हो सकते हैं। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िएः किस तरह के बच्चे होते हैं हाइपरएक्टिव? शांत करने के लिए अपनाएं ये टिप्स