गर्मियों के मौसम में अक्सर धूप, धूल और मिट्टी के कारण चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है। बढ़ते प्रदूषण और समर सीजन में चेहरे के निखार को बरकरार रख पाना बेहद ही मुश्किल होता है। आज के समय में हर लड़की बेदाग और ग्लोइंग त्वचा पाना चाहती है, मार्केट से खरीदे हुए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कभी-कभी ये केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा देते हैं।

ऐसे में आज हम कुछ घरेलू उपायों का जिक्र करेंगे, जिनके जरिए कील-मुंहासों के दाग, टैनिंग और झाइयों को कम किया जा सकता है। ये घरेलू उपाय त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने के साथ ही उसे हेल्दी बनाने में भी मदद करते हैं।

कच्चा आलू: स्किन से पिंग्मेंटेशन, दाग-धब्बे और टैनिंग की परेशानी को दूर करने के लिए आलू बेहद ही कारगर है। केवल इतना ही नहीं कच्चे आलू का फेस पैक त्वचा को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है। इसके लिए आलू को कद्दूकस करने के बाद चेहरे पर स्क्रब की तरह रगड़ें। अगले दिन त्वचा पर कच्चा दूध लगाएं। नियमित तौर पर इसके इस्तेमाल से न सिर्फ स्किन ग्लोइंग बनेगी बल्कि यह दाग-धब्बों को भी दूर करने में मदद करता है।

नारियल पानी: स्किन के डार्क स्पॉट्स को दूर करने में नारियल का पानी बेहद ही कारगर है। इसके लिए नारियल के पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर, उसे आइस ट्रे में डालकर फ्रीज में जमने के लिए रख दें। फिर रोजाना इसका एक टुकड़ा निकलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद स्किन को पानी से धो लें। नारियल के पानी में मौजूद कैराटिन स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।

मलाई और हल्दी: हल्दी का इस्तेमाल सदियों से त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जा रहा है। इसके लिए एक चम्मच मलाई में एक चुटकी हल्दी पाउडर और एक-चौथाई चम्मच गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को हाथों से चेहरे पर गोलाई में मलें। कुछ समय के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। करीब 20 मिनट सूखाने के बाद स्किन को गुनगुने पानी या फिर ताजे पानी से धो लें। नियमित तौर पर इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।