Milk on Face: गर्मी के मौसम में तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा डल और बेजान हो जाती है, जिसके कारण चेहरे की चमक भी कम होने लगती है। वहीं, इस मौसम में स्किन पर टैनिंग, पिंपल्स और रैशेज जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। इन सभी से बचने के लिए आप चेहरे पर दूध का उपयोग कर सकते हैं।
कच्चा दूध स्किन केयर के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। इसमें लैक्टिक एसिड, प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन्स जैसे कई त्वचा पाए जाते हैं, जो चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। इसके उपयोग से त्वचा पर निखार भी आता है। अगर आप चेहरे पर नियमित तौर पर दूध लगाएं, तो इससे त्वचा की चमक बढ़ने लगेगी।
चेहरे पर कैसे लगाएं कच्चा दूध?
चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के लिए सबसे पहले फ्रेश दूध को एक कटोरी में लें। अब इसे एक कॉटन बॉल में डुबोएं और हल्के हाथों से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। चेहरे पर दूध लगाने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए, तो आप साफ पानी से चेहरे को धो लें। इस तरह चेहरे पर जमी गंदगी, धूल और ऑयल आसानी से साफ हो जाएगा, जिससे स्किन चमकने लगेगी।
इस तरह मिलेगा दोगुना लाभ
कच्चे दूध के साथ आप शहद, बेसन, हल्दी या गुलाबजल मिलाकर फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं। इसे लगाने से काफी फायदा होता है। दूध और बेसन का फेस पैक चेहरे से टैनिंग को हटाता है और डेड स्किन को साफ करता है। वहीं, दूध और शहद का फेस पैक त्वचा पर नमी को बनाए रखता है।
सुबह के नाश्ते में बनाएं हेल्दी दलिया उपमा, इस तरह करें तैयार; सभी को आएगा पसंद
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।