Rann Utsav 2025: न्यू ईयर में लोग घूमने के लिए अलग-अलग जगह जाते हैं। जहां लोगों की ऑफिस की छुट्टियां खत्म हो रही होती हैं तो पूरे साल काम करने के बाद माइंड डिटॉक्स के लिए भी लोग घूमने जाते हैं। पर आज हम आपको जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं वो अपनी खास चीजों के लिए फेमस है। जैसे कि आप न्यू ईयर पर घूमने के लिए कच्छ गुजरात जा सकते हैं। यहां रण उत्सव चल रहा है जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। आप यहां रेत में अलग ही जीवन का आनंद ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस पूरे टूर प्लान के बारे में।
क्या है Rann Utsav?
रण उत्सव, दुनिया के सामने ‘व्हाइट रण एक्सपीरियंस (White Sand Experience) को दिखाने की पहल है। यह पहले उत्सव 3 दिवसीय उत्सव के रूप में शुरू हुआ और धीरे-धीरे कच्छ के रण के पास स्थित धोरडो गांव में 100 दिवसीय उत्सव में बदल गया। यहां एक नया टेंट शहर बनाया गया है, जो हर साल सर्दियों में पर्यटकों का फेवरेट बन गया।
रण का सफेद रेगिस्तान प्रकृति की एक प्रक्रिया है जिसमें 4 महीने लगते हैं, मानसून के मौसम में अरब सागर का पानी कच्छ के रण में आता है और मानसून के मौसम के अंत तक यह सूख जाता है और वहां नमक की एक परत रह जाती है। जिसे कच्छ का सफेद रण कहा जाता है। इसे देखने और यहां रहने का लुत्फ उठाने के लिए लोग यहां आते हैं। ये कच्छ की समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत का जश्न मनाता है। यहां हर साल 20 से अधिक देशों से 5,00,000 से अधिक लोग आते हैं।
दिल्ली से ग्रेट रण ऑफ कच्छ कैसे पहुंचे-How to reach rann of kutch from delhi
दिल्ली से ग्रेट रण ऑफ कच्छ तक कोई सीधा संपर्क नहीं है। हालांकि, आप इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (डीईएल) से कांडला एयरपोर्ट (आईएक्सवाई) तक उड़ान भर सकते हैं, फिर ग्रेट रण ऑफ कच्छ की यात्रा कर सकते हैं। ट्रेन से आप दिल्ली से संतालपुर होते हुए ग्रेट रण ऑफ कच्छ तक लगभग 17 घंटे ट्रेवल करके जा सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन से कच्छ पहुंचने के लिए भुज का रेलवे स्टेशन सबसे अच्छा विकल्प है। भुज पहुँचने के बाद आप आसानी से टैक्सी या बस ले सकते हैं जो आपको यहां पहुंचा देगी।
कच्छ में Adventure Activities
कच्छ में आप जीवन के सरल सुखों का आनंद लेने, रेत से भरे हवा के झोंकों का आनंद लेने, रण की कहानियां सुनने के लिए आप यहां जा सकते हैं। यहां आप
-चट्टान पर चढ़ना (Rock Climbing)
-देखना शुरू करना (Start Gazing)
-ऊँट गाड़ी (Camel Cart)
-पैरामोटरिंग (Paramotoring)
-रैपलिंग (Rapelling)
-ज़िपलाइन (Zipline)
मात्र 5500 रुपये में 1 रात और 2 दिन का पैकेज-1 Night & 2 Days Package
रण उत्सव 2024-2025 का 1 रात और 2 दिन का पैकेज 5500 रुपये का है। इसमें शामिल हैं-
-यहां भुज रेलवे स्टेशन या भुज हवाई अड्डे से निःशुल्क पिक अप ड्रॉप
-निःशुल्क दर्शनीय स्थल
-पहले दिन व्हाइट रण की यात्रा
-दूसरे दिन स्मृतिवन भूकंप संग्रहालय
-शुद्ध शाकाहारी लंच, डिनर, हाई-टी और नाश्ता
रण उत्सव टेंट सिटी में इन-हाउस, सांस्कृतिक और मनोरंजन गतिविधियां भी होती हैं जिसका आप आनंद ले सकते हैं। बाकी आप तमाम पैकेज के बारे में विस्तार से जान सकते हैं इनकी इस वेबसाइट rannutsavtentcity.in से। तो इस बार नए साल पर आप यहां घूमकर आ सकते हैं। अब आगे जानते हैं इन 5 गांव के नाम लिखकर रख लें, साल 2025 की Travel Diary में करें शामिल