योग गुरु रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच विवाद अभी थमा नहीं है कि इस बीच लोग उनका पुराना ट्वीट लगातार शेयर कर रहे हैं। रामदेव ने ये ट्वीट साल 2012 में किया था। इस दौरान वह काले धन को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे थे। ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘काला धन वापस आये तो पेट्रोल 30 रुपये में मिलेगा।’ रामदेव के इस ट्वीट पर अब लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल अपने ट्वीट में रामदेव देश के बाहर जमा काला धन वापस लाने की अपील कर रहे थे। ऐसे में लोग अब उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और काला धन से बचा हुआ पैसा भी वापस मांग रहे हैं।
रामदेव के इस ट्वीट पर हंसराज मीणा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हंसराज ने लिखा, ‘कहां है मेरा ब्लैक मनी?’ अभिनव आर. शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ’30 वाला पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर हो गया, अब और कितना काला धन लाओगे?’
इसके अलावा यूजर्स ने देश में महंगाई का मुद्दा भी रामदेव के इस ट्वीट के जवाब में लिखा है। दिनेश शर्मा ने लिखा, ‘पतंजलि का सरसों का तेल इस समय 155 रुपए प्रति लीटर हो गया है और नहीं चाहिए हमें काला धन।’ जबकि मनीष तिवारी नाम के ट्विटर यूजर ने तो साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने लिखा, ‘न काला धन आएगा, न 30 रुपए लीटर पेट्रोल मिलेगा।’
कालाधन वापस आये तो पट्रोल 30 रुपये में मिलेगा
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 9, 2012
रामदेव ने किया था काला धन वापस लाने के लिए प्रदर्शन: बता दें कि रामदेव ने 2011-2012 में काले धन को वापस लाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद भी वह कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं।
साल 2014 में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 2015 से ही सबके खाते में काले धन के पैसे आने शुरू हो जाएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अब अक्सर लोग रामदेव को लेकर ट्वीट करते हैं। ट्विटर यूजर्स ने उनके पुराने इंटरव्यू भी शेयर किए हैं।
अभिजीत शेलर नाम के एक यूजर ने रामदेव के दो वीडियो भी शेयर किए हैं। इन वीडियो को साझा करते हुए अभिजीत ने दावा किया है कि एक वीडियो 2014 का है तो दूसरा 2021 का, जिसमें रामदेव अलग-अलग बाते कर रहे हैं।